Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विन मनी एप फंडिग मामला, शिकायतकर्ता को मिल रही धमकियां, पुलिस जांच में जुटी

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 07:02 PM (IST)

    हिसार के पटेल नगर निवासी चंद्रशेखर 17 मई सिविल लाइन थाने में विन मनी एप के संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि विन मनी कंपनी में एप के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी हो रही है।

    Hero Image
    विन मनी एप मामले में हिसार पुलिस कर रही जांच।

    हिसार जागरण, संवाददाता। हिसार में विन मनी एप मामले में का आतंकी कनेक्शन निकला है। शहर के पटेल नगर निवासी चंद्रशेखर को आतंकियों की धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। धमकी देने वालों में एक आतंकी संगठन का नाम सामने आया है। इस बारे में शिकायतकर्ता ने हिसार एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक शिकायकर्ता को कोई सुरक्षा मिली नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये था विन मनी एप का पूरा मामला

    विन मनी एप मामलों में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया था। इसकी जांच हिसार पुलिस कर रही है। जांच में विदेशी फंडिंग का पता चला था जो राजस्थान और पश्चिम बंगाल कनेक्शन निकला था। इस चीनी एप के जरिये करोड़ों रुपये की विदेशी फंडिंग का भंडाफोड़ हिसार पुलिस ने किया था। इसी मामले में शिकायकर्ता को विदेशों से खुली धमकियां मिल रही है।

    जानें क्या है विन मनी एप

    विन मनी एप को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि ठगी करने वाले टेलीग्राम, फेसबुक, वेबसाइट सहित कई एप के माध्यम से लोगों से संपर्क करके लोगों को लिंक भेजते हैं। जिसके माध्यम से पहले कुछ समय तक लोगों को पैसा दिया जाता है। जब उसके खाते में अच्छी रकम जमा हो जाती है तो उसके वर्चअुल खाते को ब्लॉक कर वह पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर पाता। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता लगा है कि इस गिरोह में राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार राज्य के लोग शामिल हैं।

    ये हो चुके हैं गिरफ्तार

    हिसार एसपी लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विन मनी एप जरिए से चिटफंड स्कीम के तहत रुपये हड़पने के मामले में सीआईए टीम गुजरात के सुरेंद्रा नगर निवासी सचिन गुड़ालिया, अहमदाबाद निवासी पिंटू राजपूत, राजस्थान के जयपुर निवासी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।