Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेजुबानों को बचाने के लिए छेड़ी मुहिम, अब घर-घर होंगे पक्षियों के आशियाने

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 10:27 AM (IST)

    बेजुबान पक्षी गर्मी-सर्दी व आंधी-तुफान जैसे मौसम बेजुबान पक्षियों के लिए कई बार काल बन जाते है। इन बेजुबानों के दर्द को देखते हुए गांव डीघल का वृक्ष मित्र मंच आगे आया है। जिसने पूरे गांव के प्रत्येक घर में पक्षियों के लिए घोंसले रखने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    वृक्ष मित्र मंच के सदस्यों गांव डीघल के हर घर में रखेंगे पक्षियों के लिए घोंसले

    जागरण संवाददाता,झज्जर। बदलते मौसम की मार से इंसान तो खुद को बचा लेता है, लेकिन बेजुबान पक्षी खुद को नहीं बचा पाते। इस कारण गर्मी-सर्दी व आंधी-तुफान जैसे मौसम बेजुबान पक्षियों के लिए कई बार काल बन जाते है। इन बेजुबानों के दर्द को देखते हुए गांव डीघल का वृक्ष मित्र मंच आगे आया है। जिसने पूरे गांव के प्रत्येक घर में पक्षियों के लिए घोंसले रखने का निर्णय लिया है। जिसका आगाज किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि पक्षी इन घोंसलों को अपना आशियाना बना सकें और हर परिस्थिति में सुरक्षित रह पाएं। इस पहल की जमकर सराहना भी हो रही है। वृक्ष मित्र मंच ने ना केवल पक्षियों के लिए घोंसले रखना, बल्कि इन घोंसलों में दाना व पानी की व्यवस्था करने के लिए भी पहल की है। ताकि चिड़िया आदि छोटे पक्षी इन घोंसलों में आसानी से रह पाएं और खाने-पीने के लिए पक्षियों को अधिक परेशानी भी ना उठानी पड़े।

    चिड़िया व अन्य छोटे पक्षियों को बचाने के लिए गांव डीघल निवासी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर धर्मवीर व पूर्व सरपंच मांगेराम के नेतृत्व में वृक्ष मित्र मंच ने घर-घर पक्षियों के घोंसले रखने का अभियान चलाया है। इस अभियान का आगाज हो चुका है। उनका कहना है कि लोगों का भी इस अभियान में काफी सहयोग मिल रहा है। लोग खुद उनके इस अभियान से जुड़ रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि पूरे गांव के घरों में पक्षियों के लिए घोंसले रखे जाएं।

    ताकि मौसम की मार झेल रहे पक्षियों को सुरक्षित आशियाना मिले। उन्होंने कहा कि वृक्ष मित्र मंच लोगों को पक्षियों की सुरक्षा के उद्देश्य से कदम उठाने के लिए भी प्रेरित करेंगे। ताकि लोग खुद पक्षियों के लिए दाना व पानी डालें। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।

    बता दें कि वृक्ष मित्र मंच की वर्ष 1999 में स्थापना हुई थी। शुरूआत में संगठन का उद्देश्य गांव को हरा-भरा बनाना था। इस अभियान के तहत वृक्ष मित्र मंच के सदस्य गांव व आसपास के एरिया में अभी तक करीब 2000 से अधिक पौधे लगा चुके हैं। संगठन के सदस्य पूर्व इंस्पेक्टर धर्मवीर, अनिल, दीपक, सुरेंद्र, सोनू आदि ने कहा कि अब पौधारोपण से अलग पक्षियों को बचाने की मुहिम चलाई है। हालांकि पौधारोपण की मुहिम भी जारी रहेगी। संगठन द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा भी खुद उठाते हैं