हिसार बस अड्डा से सुबह जोधपुर जाने वाली बस बंद
लोकल सवारी कम होने से की बंद बस का किलोमीटर औसतन ठीक ...और पढ़ें

- लोकल सवारी कम होने से की बंद, बस का किलोमीटर औसतन ठीक
जागरण संवाददाता, हिसार : बस अड्डा से सुबह साढ़े सात बजे जोधपुर जाने वाली रोडवेज बस बंद कर दी गई है। यह बस दो से तीन दिन से ही बंद की है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों रूट पर लोकल सवारी कम हो गई है और सर्दी के चलते सवारी कम होना स्वाभाविक है। इस वजह से बस बंद कर दी गई है। बस का किलोमीटर औसतन ठीक-ठाक था। इसके बावजूद बस बंद कर दी गई है। खास बात यह है कि रोडवेज विभाग ने यह बस दो-तीन माह पहले ही जोधपुर रूट पर शुरू की थी। नए रूट पर बस को तीन से चार माह चलाना आवश्यक है, ताकि सभी को पता चल सके।
किसी भी रूट पर बस को चलाते है तो उससे प्रति किलोमीटर 25 से 30 रुपये कमाई होना जरूरी है। वरना ऐसे समझो की बस घाटे में चल रही है। अगर लंबे रूट की बात करे तो 50 रुपये प्रति किलोमीटर कमाई आवश्यक है। यह जोधपुर रूट पर चलने वाली बस प्रति किलोमीटर 25-26 रुपये औसतन निकाल रही थी। इसे देखते हुए बस घाटे में थी। अब बस बंद होने से यात्रियों की परेशानी अधिक बढ़ेगी। इस रूट पर बसों की पहले से ही कमी है। यह बस रोजाना हिसार डिपो से सुबह साढ़े सात बजे चलती थी। बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ से रात्रि आने वाली बस को सर्दी के चलते बंद किया गया था। इसका कारण भी सवारी कम होना था। इस पर यात्रियों की दोबारा से बस शुरू करने की मांग है।
शिमला रूट कारगर
हिसार से सुबह 9 बजे शिमला रूट पर भी रोडवेज की बस चल रही है। इस बस से प्रति किलोमीटर औसतन कमाई अच्छी हो रही है। यह बस इस रूट पर कामयाब भी है। जिले से शिमला जाने वाले लोगों का आवामगन भी अधिक रहता है। यह हिसार से शिमला के लिए पहली बस है। इससे पहले हिसार बस अड्डा से शिमला के कोई बस सर्विस नहीं थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।