Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुड़ाक 33 केवी बिजली घर विवाद सुलझा, बिजली कर्मी व ग्रामीणों के बीच बना समझौता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 09:44 PM (IST)

    बुड़ाक 33 केवी बिजली घर पर ग्रामीणों व बिजली कर्मियों के बीच हुआ विवाद आखिरकार सोमवार को सुलझ गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बुड़ाक 33 केवी बिजली घर विवाद सुलझा, बिजली कर्मी व ग्रामीणों के बीच बना समझौता

    जागरण संवाददाता, हिसार: बुड़ाक 33 केवी बिजली घर पर ग्रामीणों व बिजली कर्मियों के बीच हुआ विवाद आखिरकार सोमवार को सुलझ गया। इस विवाद को सुलझाने को लेकर कई गांवों के किसान नेता और बिजली यूनियन की सोमवार को एसई कार्यालय परिसर में बैठक हुई थी। यह बैठक सोमवार सुबह 11 बजे से साढ़े तीन बजे तक चली। आखिर बैठक में झगड़े में घायल हुए बिजली कर्मी और ग्रामीणों के बीच समझौता हो गया है। इस पर किसान नेता और बुड़ाक के ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों का आभार जताया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में किसानों की ओर से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्डा लुदास, हवासिंह झाझड़िया, मास्टर सतबीर गढ़वाल, सत्यवीर पूनिया, रामबीर ढ़ांडा, हिदवान के पूर्व सरपंच साधूराम व बुड़ाक से पूर्व सरपंच मेवा सिंह, बुड़ाक निवासी विरेंद्र पूनिया और सुरेंद्र बुड़ाकिया सहित अन्य गांवों से किसान मौजूद रहे। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य उप प्रधान जगमेंद्र सिंह, ढ़ाणी गारन निवासी बिजली कर्मी नरेश और हिदवान निवासी विकास सहित अन्य बिजली यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पुलिस से करेंगे बातचीत

    किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा ने बताया कि सोमवार को बिजली कर्मी व बुड़ाक ग्रामीणों के बीच सुलह हो गया है। इस बारे में बिजली निगम अधिकारी व पुलिस को सूचना दे दी है। अब पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की जाएगी, जो झगड़े में घायल हुए थे। उनसे मिलने जाएंगे। वहीं बिजली यूनियन से राज्य प्रधान जगमेंद्र ने बताया कि बुड़ाक के ग्रामीण व कई गांव के किसान नेता समझौत के लिए आए थे। ऐसे में हमारे बिजली कर्मियों व बुड़ाक ग्रामीणों का विवाद सुलझ गया है।

    यह था मामला

    बुड़ाक गांव में 12 अप्रैल की रात अचानक बिजली चली गई थी। रात को ग्रामीण बिजली घर को ताला लगाने पहुंच गए थे। उस दौरान गांव में कट लगा हुआ था और बिजली घर में सप्लाई थी। यह देख ग्रामीणों में गुस्सा आ गया और बिजली घर को ताला लगा दिया थी। इसके बाद तीन गांव की बिजली ठप रही। 13 अप्रैल को पुलिस भी पहुंच गई थी। उनके साथ बिजली कर्मी व एसडीओ आए थे। उस समय ग्रामीणों व बिजली कर्मियों का आपस में झगड़ा गया था। झगड़े में दो बिजली कर्मी व पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे।