Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 'साउथ में साफ और नॉर्थ में...', पूर्व सीएम ने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी दी ये जानकारी

    हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा पर तीखा हमला बोला। हुड्डा ने कहा कि दक्षिण में साफ और उत्तर में बीजेपी आधी रह जाएगी। इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कहा कि हमारा होमवर्क पूरा हो चुका है। हमारे पास दावेदारों की एक लंबी सूची है। जो बहुत जल्दी ही जारी की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 23 Apr 2024 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    Haryana Politics: साउथ में साफ और नॉर्थ में हाफ हो जाएगी बीजेपी-पूर्व सीएम हुड्डा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Haryana Lok Sabha Elections 2024 Hindi News) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले चरण के मतदान के बाद कहा कि भाजपा साउथ (दक्षिण) में साफ और नार्थ (उत्तर) में हाफ (आधी) रह जाने वाली है। आज की तारीख में बीजेपी की यही स्थिति है। बीजेपी का 400 पार वाला नारा पूरी तरह फुस साबित होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे देश की तरह प्रदेश में भी कांग्रेस मजबूती से लड़ रही चुनाव-हुड्डा

    हुड्डा ने लोकसभा उम्मीदवारों (Haryana Congress Candidates Lok Sabha List 2024) की घोषणा में हो रही देरी पर कहा कि हमारे पास दावेदारों की लंबी सूची है। होमवर्क पूरा हो चुका है और किसी भी समय लिस्ट जारी कर सकती है। नई दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि पूरे देश की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है।

    कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता तो बीजेपी का ग्राफ गिरता हुआ-पूर्व सीएम

    जो चुनावी विश्लेषक कुछ दिन पहले बीजेपी को आठ से नौ सीटें दे रहे थे, आज वही लोग बीजेपी (Haryana BJP) को आठ से नौ सीटों पर हराता हुआ दिखा रहे हैं। तमाम चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है और बीजेपी का ग्राफ गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने की नींव भी पड़ जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: भ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयान

    हुड्डा ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर दी प्रतिक्रिया

    2014 तक देश के सबसे समृद्ध प्रदेश रहे हरियाणा की 63 प्रतिशत जनता को बीजेपी ने गरीबी के दलदल में धकेल दिया है। सरकार की इन तमाम कारगुजारियों का बदला जनता वोट की ताकत से लेगी।

    हुड्डा ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास पूरे हरियाणा में टिकटों के मजबूत दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। सभी नामों पर चर्चा करने में निश्चित ही समय लगता है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुश्किलें, खुद के विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप; JJP नेता दी सफाई