Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonali Phogat Murder Case में सीबीआइ ने दाखिल की पहली चार्जशीट, सुधीर-सुखविंदर पर जबरन ड्रग्‍स देने का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 03:41 PM (IST)

    सीबीआइ ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में सीबीआइ ने सोनाली फोगाट के सहायक रहे सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर सोनाली को जबरन ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगाया है। सीबीआइ द्वारा दाखिल की गई इस चार्जशीट की कापी अब सुधीर-सांगवान को सौंप दी गई है।

    Hero Image
    सीबीआइ ने सोनाली फोगाट हत्‍याकांड में जांच को आगे बढ़ा दिया है, आरोपितों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद/हिसार : बीजेपी की फायर ब्रांड नेता रही सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआइ ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में सीबीआइ ने सोनाली फोगाट के सहायक रहे सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर सोनाली को जबरन ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगाया है। सीबीआइ द्वारा दाखिल की गई इस चार्जशीट की कापी अब सुधीर-सांगवान को सौंप दी गई है।  इस रिपोर्ट और चार्ज शीट को लेकर फिलहाल ना तो सीबीआइ और ना ही गोवा पुलिस के अधिकारी कुछ बोल रहे हैं। हालांकि सुधीर संागवान के वकील एडवोकेट अमित जागलान ने चार्जशीट दाखिल होने की पुष्टि कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चार्जशीट के बाद अब ट्रायल शुरू होगा और इसमें सीबीआइ को अपने आरोपों को साबित करना होगा। सीबीआइ ने हत्या के तहत ही चार्जशीट दाखिल की है। उधर माना जा रहा है कि सुधीर-सुखविंदर के वकील इस मामले को गैर इरादतन हत्या की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे। सीबीआइ इस मामले में पिछले दो माह से जांच कर रही है और सुधीर-सुखविंदर के अलावा सोनाली फोगाट के स्वजनों से भी बातचीत कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में हत्या के पीछे मंशा को लेकर भी स्थिति साफ की गई है। सीबीआइ के अनुसार सुधीर-सुखविंदर ने सोनाली की प्रापर्टी पर कब्जा करने के लिए ये सारा षडयंत्र रचा है।

    सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चार्जशीट में सोनाली फोगाट के हिसार से गोवा पहुुंचने और होटल लियोनी रिसोर्ट से कर्लीज क्लब में ड्रग्स लिए जाने और बाद में सोनाली फोगाट की तबियत बिगडऩे से लेकर उसकी मौत होने तक का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया है। आपको बता दें कि पहले इस मामले की जांच गोवा पुलिस द्वारा की जा रही थी, लेकिन बाद में मृतक सोनाली फोगाट के स्वजनों द्वारा बार-बार सीबीआइ जांच की मांग किए जाने के बाद गोवा सरकार ने इस मामले को सीबीआइ को सौंपने की सिफारिश कर दी थी।

    जिसके बाद गोवा पुलिस द्वारा इस मामले में लगभग पांच सौ पेजों की रिपोर्ट को भी सीबीआइ के हवाले कर दिया गया था। इसी को आधार मानकर सीबीआइ ने अपनी जांच की शुरूआत की थी। जिसके बाद सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से लेकर अक्तूबर माह के प्रथम हफ्ते तक सीबीआइ ने तकरीबन 20 दिन तक सुधीर व सुखविंदर को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की थी। इस पूछताछ में सुधीर-सुखविंदर ने बताया था कि ड्रग्स ली गई थी, लेकिन वो ड्रग्स सोनाली फोगाट ने ही मंगवाई थी।

    ये था मामला

    सोशल मीडिया सनसनी एवं बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट 21 अगस्त को गोवा के होटल लियोनी रिसोर्ट में पहुंची थी और 22 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी। पहले ये बताया गया था कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई, लेकिन उनके स्वजनों के विरोध के बाद जब उनका पोस्टमार्टम किया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर अंदरूनी चोटों के कुछ निशान मिले हैं और उनके शरीर में ड्रग्स भी मिली है। जिसके बाद सोनाली के स्वजनों ने सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर सोनाली की हत्या का आरोप लगाते हुए इसे राजनीतिक हत्या करार दिया था। जिसके बाद गोवा पुलिस ने शुरूआती जांच के आधार पर सुधीर सांगवान व सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा में भी पहुंची थी और सोनाली, सुधीर सांगवान के कई ठिकानों पर जांच पड़ताल की थी। लेकिन बाद में सोनाली के स्वजनों की मांग पर गोवा सरकार ने इस मामले को सीबीआइ जांच के लिए सौंप दिया।