हिसार में बड़ी खबर, साउथ बाइपास ढाई महीने के लिए बंद, रखे जाएंगे 750 टन वजनी 10 गार्डर
साउथ बाईपास पर 10 दिन तक कोई वाहन नहीं निकल सकेगा और उसके बाद छोटे वाहन के लिए सिर्फ एक सड़क खुलेगी। ढाई माह के लिए साउथ बाइपास भारी वाहन के लिए बंद र ...और पढ़ें

हिसार, जेएनएन। शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए बने साउथ बाइपास को बंद कर दिया गया है। कारण है कि सेक्टर 16-17 फाटक पर बन रहे आरओबी के निर्माण के लिए रखे जा रहे 750 टन वजनी 10 गार्डर। वीरवार को एक गार्डर रख दिया गया है। दोपहर को सड़क मार्ग बंद करने से अब पटेल नगर आरयूबी और शहर के अंदर के मुख्य मार्ग पर बोझ बढ़ गया है। साउथ बाइपास अभी 10 दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उसके बाद ढाई माह तक कोई भी भारी वाहन इस सड़क से नहीं निकल सकेगा।
पीडब्ल्यूडी की तरफ से साउथ बाइपास पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। कई माह पूर्व कैमरी रोड चौक पर गार्डर रखे गए थे। उस समय करीब दो माह तक कैमरी रोड का रास्ता बंद रहा था। अब राजगढ़ रेलवे लाइन के साथ पीडब्ल्यूडी के हिस्से पर दोनों तरफ गार्डर रखने का काम शुरू किया गया है। दोनों तरफ पांच-पांच गार्डर रखे जा रहे है। एक गार्डर करीब 75 टन वजन का है। ऐसे 10 गार्डर रखने के लिए अब विभाग की तरफ से इस मार्ग को पूर्ण रूप से 8 से 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस जगह से अब पैदल भी व्यक्ति नहीं जा सकेगा।
ढाई माह के लिए भारी वाहन के लिए मार्ग बंद
गार्डर रखने का काम दस दिन पूरा होने के बाद इसके एक साइड के रास्ते को दुपहिया और कार आदि छोटे वाहन के लिए खोल दिया जाएगा। एक तरफ का रास्ता होने के बाद भारी वाहन इस जगह से नहीं जा सकेगा। ढाई माह तक साउथ बाइपास से जाने वाले वाहनों को दिल्ली बाइपास से जाना होगा। अभी इस रोड से राजस्थान, तोशाम रोड, कैमरी रोड वाहन जाते है जिनको घूम कर आना होगा।
कैमरी रोड पर बन रहा पुल
पीडब्ल्यूडी की तरफ से कैमरी रोड फाटक पर भी पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य चलने के कारण वहां से भारी वाहनों की एंट्री बंद है। वहां से छोटे वाहन ही आते है। इस लिए भारी वहानों के लिए यह दुविधा ज्यादा हो गई है।
यह है स्थिति
गार्डर : 10
वजन : एक गार्डर का 75 टन
- गार्डर की लंबाई : 25 मीटर
- रास्ता बंद : 10 दिन
- बड़े वाहनों के लिए बंद : ढाई माह
यह आने वाली है दिक्कत
साउथ बाइपास से अभी तोशाम रोड, कैमरी रोड, राजगढ़ रोड, लघु सचिवाल, सेक्टर 15, जवाहर नगर, पीएलए, पटेल नगर, सेक्टर 16-17 आदि जगह पर वाहन चाहते आते जाते है। मगर अभी 10 दिन के रास्ता बंद होने के कारण यह पूरा बोझ शहर के अंदर दिल्ली रोड पर पड़ेगा। इससे डाबड़ा चौक पुल पर यह वाहनों का भार आएगा और जाम की स्थित बन सकती है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी उस जाम से निपटने के लिए कैंप चौक, फव्वारा चौक, टाउन पार्क के पास, डाबड़ा चौक आदि जगह पर पुलिस की ज्यादा तैनाती करने पर विचार रही है ताकि ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके।
यहां से होगा रूट डायवर्ट
- तोशाम रोड से आने वाले वाहन सेक्टर 16-17 होते हुए पटेल नगर आरयूबी से निकलकर कैमरी रोड होते हुए दोबारा साउथ बाइपास जा सकते हैं।
- इसी प्रकार राजगढ़ से आने वाले वाहन पटेल नगर आरयूबी से निकलकर सेक्टर 16-17 होते हुए साउथ बाइपास जा सकेंगे।
बाक्स..
ऐसा होगा आरओबी
- ऊंचाई - 6.55 मीटर
- लंबाई- 1185 मीटर
- चौड़ाई- 7-7 मीटर की दो सड़क बीच में डिवाइडर
- लागत : 25 करोड़
- ट्रैफिक बोझ : करीब एक लाख वाहन प्रतिदिन
आरओबी बनने से इन क्षेत्र को होगा फायदा
सेक्टर 16-17, 9-11, 13, 15, पीएलए, पटेल नगर, जवाहर नगर, आजाद नगर, कैमरी रोड, लघु सचिवालय आने जाने, राजगढ़, गंगवा, तोशाम रोड आने जाने वालों को फायदा होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।