Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भव्य बिश्नोई व मेहरीन पीरजादा की सगाई टूटने की ये रही असली वजह, दोनों का छलका दर्द

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 07:52 PM (IST)

    चार महीने पहले भव्य बिश्नोई व मेहरीन पीरजादा की सगाई हुई थी लेकिन अब यह टूट चुकी है। दोनों ने इंटरनेट मीडिया पर सगाई टूटने के बाद अपना दर्द बयां किया। आप भी जानें क्या रही इसकी वजह...

    Hero Image
    मेहरीन पीरजादा व भव्य बिश्नोई। फोटो आइएएनएन

    जागरण संवाददाता, हिसार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के पुत्र और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई और अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा की सगाई टूट गई है। चार महीने पहले मार्च में दोनों की सगाई हुई थी। मेहरीन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहरीन ने ट्वीट में कहा है कि भव्य और मैंने सहमति से अपनी सगाई तोड़ने और शादी न करने का फैसला किया है। मेहरीन ने कहा- मैं सम्मान के साथ बताना चाहती हूं कि अब भव्य या उनके परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ मेरा कोई संबंध नहीं रहेगा। इस बारे में मैं केवल यही कहूंगी कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा।

    बता दें, भव्य बिश्नोई की सगाई की चर्चाएं जैसे ही शुरू हुईं तो इंटरनेट मीडिया के जरिए बिश्नोई समाज में मौजूद भजनलाल परिवार के विरोधियों को मौका मिल गया और वह परिवार पर सीधा निशाना साधने लगे। निशाने पर पूरा बिश्नोई परिवार आ गया था। लोग इंटरनेट मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ अपनी बात रख रहे थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो वीडियो जारी करते हुए परिवार को निशाने पर लिया।

    बात यहां तक पहुंच गई कि भव्य को ट्वीट कर लोगों को समझाना भी पड़ा। इसके साथ ही लोगों ने परिवार को इंटरनेट मीडिया पर काफी खरीखोटी भी सुनाई। बेशक परिवार ने इस मसले पर कुछ नहीं कहा मगर बाद में पांच फरवरी को तार्किक आधार पर भव्य बिश्नोई ने विरोधियों को जवाब भी दिया था। मगर फिर भी यह मामला शांत नहीं हुआ। यहां तक कि मेहरीन ने बिश्नोई समाज को अपना भी लिया था। इसके बाद भी यह विवाद आगे बढ़ता रहा।

    इंटरनेट मीडिया में भव्य ने दर्द को किया था बयां

    भव्य के रिश्ते को निशाना बनाने के बाद पांच फरवरी की एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट भी वायरल हुई थी, जिसमें भव्य ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा था कि किसी और के विवाह को लेकर इतनी रुचि व तकलीफ मुझे पहली बार देखने को मिली है। जितनी दिलचस्पी मेरी मंगनी को लेकर आप दिखा रहे हैं, यदि इसकी आधी दिलचस्पी भी मेरे चुनाव में दिखाते तो शायद बिश्नोई समाज को एक और सांसद मिलता और मैं समाज की आन, बान और शान को आगे बढ़ाने में और भी बड़ा योगदान दे सकता था।

    भव्य ने कहा था कुछ लोग जो राजनीतिक स्वार्थ से लिप्त समाज के धनियों से प्रभावित होकर कापी पेस्ट कमेंट लिख रहे हैं, मैं उनसे जानना चाहता हूं कि 29 नियमों में ऐसा कहां लिखा गया है कि इंसान अपनी मर्जी से शादी नहीं कर सकता। जो साथी बुरी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े सवाल उठाए। यह वही लोग हैं जो मुक्तिधाम मुकाम में जुआ, शराब और सिगरेट का सेवन करते हैं। दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले खुद को सुधारो, इसी में समाज की भलाई है।

    बिश्नोई होने का मतलब भी बताया

    भव्य ने पोस्ट में बताया कि कोई भी व्यक्ति बिश्नोई केवल जन्म से नहीं बल्कि कर्म से भी बिश्नोई बन सकता है। बिश्नोई एक धर्म या जाति नहीं बल्कि एक विचारधारा है। एक समाज है जिसकी स्थापना गुरु महाराज ने 500 वर्ष पहले समरथल में की थी। तब भी अनेक धर्म व जातियों के लोगों ने 29 नियमों को अपनाया था और वे बिश्नोई कहलाने लगे। आज भी बच्चा, बूढ़ा, पुरुष महिला, जो मुकाम जाकर पाल लेकर 29 नियमों को अपनाकर बिश्नोई बन सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेहरीन को पाल लिए छह माह हो चुके हैं। मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि मेहरीन को समाज में सम्मान स्वरूप स्वागत करें। वैसे भी उन्हें बिश्नोई बने छह महीने हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा समाज संख्या की दृष्टि से बढ़ रहा है तो इसमें खुशी होनी चाहिए।

    मेहरीन ने इंटरनेट मीडिया पर यह बात कही

    मेहरीन ने अपने नोट में लोगों को उन्हें प्राइवेसी देने के लिए कहा है और लिखा है कि वह अपने काम और भविष्य की परियोजनाओं को जारी रखेंगी। उन्होंने लिखा, मैंने और भव्य बिश्नोई ने अपनी सगाई तोड़ने और शादी के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। यह एक फैसला है जो सौहार्दपूर्ण और सर्वोत्तम हित में लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में बिश्नोई परिवार के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती। नोट में लिखा है, “दिल से सम्मान के साथ मैं कहना चाहती हूं कि अब से भव्य बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है। इस बारे में मैं केवल यही बयान दूंगी और मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा क्योंकि यह एक बहुत ही निजी मामला है। इस बीच मैं काम करना जारी रखूंगी और अपनी भविष्य की परियोजनाओं और प्रदर्शनों में अपना बेस्ट देने की उम्मीद करूंगी।

    भव्य ने ट्वीट कर परिवार को बदनाम करने वालों को दी चेतावनी

    दो दिन पहले मेहरीन और मैंने मूल्यों और अनुकूलता में अंतर के कारण पारस्परिक रूप से अपनी सगाई को समाप्त करने का फैसला किया है। मैंने मेहरीन और उनके परिवार के प्रति अत्यधिक प्रेम दिखाया। मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत अच्छे थे। मेरे और मेरे परिवार के बारे में झूठ फैलाने वाले कुछ लोगों के लिए, मैं आपको कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता। अगर झूठ मेरी जानकारी में आते हैं तो आपको उनके लिए व्यक्तिगत और कानूनी तौर पर जवाबदेह ठहराऊंगा। मैं और मेरा परिवार ईमानदारी के साथ रहते हैं। महिलाओं के लिए मेरे मन में सबसे अधिक सम्मान है। अगर असत्य कीचड़ उछालने से मदद मिलती है ताे कृपया मदद लें। मैं मेहरीन और उनके परिवार के लिए प्यार, खुशी और तृप्ति के अलावा कुछ नहीं चाहता। मेहरीन के भविष्य के प्रोजेक्ट और परफार्मेंस को लेकर शुभकामनाएं।

    comedy show banner
    comedy show banner