Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत विकास परिषद केशव शाखा हिसार ने रचा इतिहास

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jul 2021 11:58 PM (IST)

    -हरियाणा में लगाया अब तक का रिकार्ड कोविड टीकाकरण शिविर।

    Hero Image
    भारत विकास परिषद केशव शाखा हिसार ने रचा इतिहास

    -हरियाणा में लगाया अब तक का रिकार्ड कोविड टीकाकरण शिविर

    - शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ टीकाकरण शिविर

    जागरण संवाददाता, हिसार : भारत विकास परिषद केशव शाखा ने मां भारती के बलिदानी सपूत शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जाट कालेज प्रांगण में मेगा कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया। भारत विकास परिषद केशव शाखा के अध्य्क्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता ने बताया आज के इस कैम्प में रिकार्ड 3675 वैक्सीन लगाई गई, जो कि हरियाणा में लगे आज तक के किसी भी कैंप से सर्वाधिक है। रिकार्ड की इस श्रृंखला में आज एएनएम मीरा ने 670 वैक्सीन लगाई, वही अन्य सभी वैक्सीनेटर ने कर्मठता का परिचय दिया। कैंप का आयोजन भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष जिया लाल बंसल की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव कैलाश शर्मा, प्रांतीय सेवा उपाध्यक्ष सेवा हुकुम चंद, भाविप क्षेत्रीय मंत्री सम्पर्क सुरेंद्र लाहौरिय, क्षेत्रीय मंत्री, महिला एवं बाल कल्याण, अनुपमा अग्रवाल, जिला महिला संगठन प्रमुख रेखा अग्रवाल, हिसार के महापौर गौत्तम सरदाना,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग संघचालक कमल सर्राफ, नगर संघचालक राहुल अग्रवाल, सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख आदिश, भाविप केशव शाखा अध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष शक्ति अग्रवाल, नीरज गुप्ता व केशव शाखा से उत्साही कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शहर विधायक ने भी किया प्रेरित

    विधायक डा कमल गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए और व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन किया। मेयर गौतम सरदाना ने भी भाविप केशव शाखा के सेवा कार्यो की प्रशंसा की। जाट महाविद्यालय से प्रो प्रेम सिंह, सुरेश घनघस, डा राकेश अपनी टीम सहित एवं एनसीसी के कैडेट्स सेवा में तन्मयता से लगे रहे। कैंप में स्वास्थ्य विभाग से जिला इंचार्ज रमेश, डा. नरेंद्र भुक्कल, राजबीर, ममता, मीरा, नरेश, सुनील, कोमल, डोली, भारती, माया, दीक्षा, अंकित, मिल्टन, सिमरजीत, रामनिवास ने सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर जिला कार्यवाह पृथ्वी सिंह, रोहित लोमस, सतीश वत्स, डा. नवीन जैन,माणिक मित्तल, जगत, दिव्यनन्द, बृज शर्मा, अनुषा, मधुर, आदित्य, माधव, मनीष, सतीश बंसल, संजीव अरोड़ा, भारत भूषण गोयल, समीर सरदाना, दीपक महिपाल, कैलाश सिगल, सुधीर सिगल, संजीव बंसल, रोहित खेड़ा वाले , वीरेंदर गुप्ता, संजय गोयल, राधेश्याम सिगल एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner