Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Band: भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दादरी जिले में लगाए 16 डयूटी मजिस्ट्रेट

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 08:00 PM (IST)

    भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दादरी जिले में 16 डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं। सभी अधिकारी अपनी टीम के साथ दादरी जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे। दादरी और बाढड़ा के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के ओवरआल इंचार्ज रहेंगे।

    Hero Image
    दादरी में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियां पूरी।

    चरखी दादरी, जागरण संवाददाता। 27 सितंबर को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित भारत बंद के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश प्रदीप गोदारा ने पुलिस अधिकारियों के साथ 16 मुख्य अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया है। ये सभी अधिकारी अपनी टीम के साथ दादरी जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे। जिलाधीश की ओर से जारी किए आदेश अनुसार दादरी और बाढड़ा के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के ओवरआल इंचार्ज रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुपालन विभाग के एसडीओ नरेंद्र देशवाल एवं बाढड़ा डीएसपी देशराज को बाढड़ा और झोझू, नायब तहसीलदार अंकित व उप पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह को दादरी सदर इलाका, बिजली वितरण निगम के एसडीओ सुरेंद्र व डीएसपी बली सिंह को दादरी सिटी एवं बौंद थाना क्षेत्र, सिंचाई विभाग के एसडीओ मनु गर्ग व निरीक्षक दलबीर को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा व पुलिस निरीक्षक वजीर सिंह को दादरी क्षेत्र, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जगदीश चंद्र व एसआइ अनिल कुमार को झोझू पुलिस स्टेशन एरिया, बिजली वितरण निगम के एसडीओ घनश्याम दास, एसआइ कप्तान सिंह को बौंद थाना क्षेत्र, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशन लाल श्योराण व एसआइ बीर सिंह को दादरी क्षेत्र, बिजली विभाग के एसडीओ नरेंद्र कुमार व निरीक्षक तेलूराम को बाढड़ा, जिला खेल अधिकारी प्रीतम कुमार एवं महिला थाना प्रभारी बृजबाला को दादरी शहर में नियुक्त किया गया है।

    यातायात प्रबंधन की सौंपी जिम्मेदारियां

    जिलाधीश के आदेशों के मुताबिक सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान व यातायात थाना प्रभारी राम सिंह को यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। जिला उद्यान अधिकारी राजेश कुमार व एएसआइ सुनीता को दादरी बस स्टैंड, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार व एसआइ बलबीर को चिड़िया, सिंचाई विभाग के एसडीओ विकास कुमार व एएसआइ सतबीर को इमलोटा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार व एएसआइ जोरा सिंह को अचीना, खंड शिक्षा अधिकारी जलधीर सिंह व एसआइ सतीश को अटेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभालने का जिम्मा सौंपा गया है।

    इनके अलावा तहसीलदार बंसीलाल, जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी तथा पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत सिंह को रिजर्व में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रखा गया है। ये सभी अधिकारी सोमवार 27 सितंबर को सुबह छह बजे अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। जिलाधीश प्रदीप गोदारा ने कहा है कि सभी नागरिक इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें तथा प्रशासन का सहयोग करें।

    comedy show banner
    comedy show banner