महिला बाल विकास द्वारा विभाग द्वारा सर्वोत्तम माता पुरस्कार कार्यक्रम आयोजन
संवाद सहयोगी सिवानी मंडी महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से खंड स्तरीय सर्वोत्तम माता पुर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से खंड स्तरीय सर्वोत्तम माता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी परिणीता गोस्वामी ने शिरकत की। परिणीता गोस्वामी ने सिवानी खंड के सभी सर्कल से आई माताओं के साक्षात्कार लिए गए और जिसमें भेरा कि नम्रता ने प्रथम गुढा की नीतू बाला ने द्वितीय और बड़वा की सुमन देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया । जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता खुराना ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष सर्वोत्तम माता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहने वाली माताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाता है । उन्होंने बताया कि सर्कल स्तर पर सर्कल महिलाओं के पहले चयन करके उसके बाद खंड स्तर पर उनमें से सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है जिसमें महिला के बच्चों के रखरखाव , खानपान और स्वस्थ रहने के तौर तरीकों को ध्यान में रखकर उनका चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सिवानी खंड की अलग-अलग सर्कल से 15 माताओं ने हिस्सा लिया साथ ही विभाग द्वारा गांव बड़वा में रेसपी प्रतियोगिता का आयोजन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तीसरे स्थान हासिल करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. रिशाल श्योराण, डा. नवनीत सांगवान, फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार, सुपरवाइजर इंदु बाला सुशीला सुनीता बिमला प्रियंका, सुभाष गौतम, बीर सिंह, मनोज जांगडा, सहित अनेक आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।