Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बारिश के पानी में नहाना खतरनाक, बढ़ रहे एलर्जी के मरीज, शरीर पर बन रहे अजीब निशान

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 04:04 PM (IST)

    बारिश के पानी से नहाना खतरनाक हो सकता है। जिस वजह से कई लोग एलर्जी का शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। लाल दानों के साथ-साथ शरीर पर बन रहे चकते। मरीजों को खुजली के साथ होती है जलन।

    Hero Image
    बारिश के मौसम में बढ़े एलर्जी के मरीज।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। बारिश का मौसम आते ही अस्पतालों की ओपीडी पर एलर्जी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एलर्जी के मरीजों की तादाद बढ़कर पिछले दिनों के मुकाबले दोगुनी तक हो गई है। एलर्जी और फंगल इंफेक्शन के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डाक्टरों ने सावधानी बरतने की हिदायत दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों की बरसात के बाद से मौसम में आए बदलाव के साथ एलर्जी के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। इनमें छोटे बच्चे और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। सोमवार को जिला अस्पताल और सीएचसी की ओपीडी पर एलर्जी का इलाज कराने आए मरीजों की लंबी लाइनें लगी नजर आई।

    मरीजों के शरीर पर लाल दाने व चकते हो जाते हैं

    सामान्य अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. दिनेश मलिक ने बताया कि ऐसे मौसम में मरीजों के शरीर पर लाल दाने व चकते हो जाते हैं। मरीजों को खुजली के साथ-साथ जलन भी होती है। ऐसी स्थिति होने पर नहाने के पानी में लाल दवाई का प्रयोग करें व नहाने के बाद शरीर को अच्छे तरीके से साफ करके माश्चर लोशन लगाएं। ऐसे मौसम में नमी बढ़ने के कारण बैक्टीरिया की ग्रोथ कई गुना तक बढ़ जाती है। इससे बीमारियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता है। इसलिए मौसम में आए बदलाव के प्रति सावधानियां बरतने की जरूरत है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    -बारिश में भीगने के बाद शरीर को सूखे कपड़े से पोछें।

    -घरों में गद्दे, चादर, तकिए और पहने जाने वाले कपड़ों को धूप में सुखाएं।

    -छोटे बच्चों को बारिश के पानी में भीगने से मना करें।

    -बरसाती पानी में भीगने के बाद पैरों को अच्छी तरह धोएं।

    -अपने घर और आसपास साफ सफाई रखें।

    -तले-भुने और मसालेदार भोजन से परहेज करें।

    -शरीर पर छोटे-छोटे चकत्ते, दाद, फुंसी दिखाई देने पर डाक्टर की सलाह लें।