सावधान... गैस गीजर से पानी गर्म कर नहाना हो सकता है जानलेवा, याददाश्त जाने का भी खतरा
गैस गीजर से हार्ट अटैक मिर्गी के दौरा व बेहोश होने की रहती है संभावना। अस्पतालों में पहुंच रहे गैस गीजर से प्रभाावित लोग विगत वर्ष हो गई थी कई लोगों की मौत। इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित उपायों का ध्यान रखना होगा।

हिसार/रोहतक, जेएनएन। अगर आप घर में गैस गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान रहिए। गैस गीजर से गर्म पानी कर बाथरूम में नहाने वाले लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित उपायों का ध्यान रखना होगा। सर्दी शुरू होने के बाद गैस गीजर से बहोश मरीज अस्पतालों में पहुंचना शुरू हो चुके हैं। विगत वर्ष तो कई लोगों की जिंदगी भी चली गई थी।
ब्यूटेन और प्रोेपेन गैस बनती है
गैस गीजर एलपीजी गैस से चलता है। बिजली यूनिट से सस्ता होने के चलते लोग घरों में इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके सुरक्षा उपायों को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है, जिसके कारण उनकी जिंदगी पर खतरा बन रहा है। एलपीजी में ब्यूटेन और प्रोेपेन गैस होती है।, जो जलने के बाद कार्बनडाईऑक्साइड बनाती है।
महिलाएं ज्यादा होती हैं प्रभावित
बाथरूम जैसी छोटी जगह में जब गैस गीजर चलता है तो वेंटीलेशन की कमी से वहां कार्बनडाईऑक्साइड बढ़ जाती है और ऑक्सीजन कम हो जाती है। कार्बनडाईऑक्साइड के साथ-साथ कार्बन मोनो ऑक्साइड भी बढ़ जाती है। ऐसे में नहाते समय आक्सीजन की कमी दिमाग में भी कम हो जाती है। इससे व्यक्ति बेहोश हो जाता है। खासकर महिलाएं इससे ज्यादा प्रभावित होती हैं क्योंकि अमूमन महिलाएं नहाने में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा समय लगाती हैं।
जिंदगी के साथ याददाश्त जाने का खतरा
चिकित्सकों का कहना है कि गैस गीजर से मोनो आक्साइड बनती है। इसलिए बाथरूम में ज्यादा समय लगाने पर व्यक्ति बेहोश हो सकता है। उसे मिर्गी जैसा दौरा भी आ सकता है। व्यक्ति की हृदय गति रुक सकती है। इतना ही नहीं कार्बन मोनो ऑक्साइड में ज्यादा समय रहने से उसकी जान भी जा सकती है। याददाश्त भी जाने का खतरा रहता है।
बरतें एहतियात : डा. पवन शर्मा
पीजीआइएमएस के पूर्व विभागाध्यक्ष न्यूरोलोजिस्ट डा. पवन शर्मा ने बताया कि गैस गीजर से प्रभावित मरीज एक सप्ताह में पांच आ चुके हैं। उनका कहना है कि गैस गीजर से कार्बन मोनो आक्साइड गैस बनती है। इससे मरीज की जिंदगी पर खतरा रहता है। पिछले साल दो की मौत भी हो गई थी। 25 से 30 मरीज उनके अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। इसके उपयोग के सुरक्षित दिशा-निर्देश भी सरकार व प्रशासन की तरफ से नहीं दिए गए हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- गैस गीजर बाथरूम में बाहर की तरफ लगवाएं ताकि हानिकारण गैस अंदर न बने
- गैस गीजर अंदर है तो नहाने से पहले पानी बाल्टी या टब में भर लें, गीजर को बंद कर दें
- बाथरूम में कोई नहाने गया है तो परिवार के सदस्य देर होने पर संभालें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।