Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hisar Crime: सहेली के पति ने महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 28 May 2025 12:27 PM (IST)

    बरवाला में एक महिला ने अपनी सहेली के पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी जो राजस्थान का रहने वाला है उसके घर आया जब वह अकेली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सहेली के पति पर दुष्कर्म का केस।

    संवाद सहयोगी, बरवाला। शहर के एक क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी सहेली के पति पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर राजस्थान के मूल निवासी शनि पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दिए बयान में नारनौंद के एक गांव की रहने वाली महिला ने कहा है कि वह बरवाला के एक क्षेत्र में रहती है। 25 मई को मेरी दोस्त का राजस्थान का रहने वाला पति शनि मेरे घर पर आया।

    उस समय मेरा पति मेरी सास को दवा दिलाने के लिए रोहतक गया हुआ था। शनि ने मुझे अकेला पाकर मुझसे गलत काम किया। इस दौरान मेरा पति घर आ गया।

    उन्होंने पुलिस का 112 पर कॉल की। पुलिस ने आरोपित को मौके पर काबू कर लिया व उसे पुलिस स्टेशन ले आई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।