Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bar Association Elections को लेकर तैयारियां तेज, RO समेत सात ARO हुए नियुक्त; 2357 वकीलों की वोटर लिस्ट भी तैयार

    By Prince SharmaEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    Bar Association Elections पंजाब एंड हरियाणा की ओर से जारी किए गए चुनावी शेड्यूल के तहत मंगलवार को आरओ और सात एआरओ नियुक्त किए गए है। इसके अलावा बार एसोसिएशन की ओर से 2357 वकीलों की वोटर लिस्ट भी तैयार कर भेजी गई है। इनमें 1991 पुरूष और 366 महिला वकील शामिल है। पिछले वर्ष बार में 1848 वोटर थे अबकी बार 509 वोटर की संख्या में बढ़ौतरी हुई है।

    Hero Image
    Bar Association Elections को लेकर तैयारियां तेज, RO समेत सात ARO हुए नियुक्त; 2357 वकीलों की वोटर लिस्ट भी तैयार

    जागरण संवाददाता, हिसार। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की ओर से जारी किए गए चुनावी शेड्यूल के तहत मंगलवार को आरओ और सात एआरओ नियुक्त किए गए है। इसके अलावा बार एसोसिएशन की ओर से 2357 वकीलों की वोटर लिस्ट भी तैयार कर भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 1991 पुरूष और 366 महिला वकील शामिल है। पिछले वर्ष बार में 1848 वोटर थे अबकी बार 509 वोटर की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। 15 दिसंबर को बार चुनाव होंगे। वकीलों के चेंबर में चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। शेड्यूल के मुताबिक जिला बार एसोसिएशन ने काम शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Karnal News: साइकिल सवार को 50 फिट तक घसीटता ले गया स्कॉर्पियो कार चालक, अवैध पार्किंग के चलते बढ़ रहे हादसे

    बार प्रधान बंसीलाल गोदारा ने बताया कि एडवोकेट राजेश जाखड़, एआरओ एडवोकेट रतन सिंह पानू,राजेश शर्मा, जितेंद्र सोढ़ी, राजबीर पायल, मनोज सैनी को नियुक्त किया गया है।

    RO-ARO और 2357 वोटरों की लिस्ट बार काउंसिल को भेज दी गई है

    आरओ, एआरओ और 2357 वोटरों की लिस्ट बार काउंसिल को भेज दी गई है। वहीं अभी बार प्रधान पद को लेकर एक पूर्व प्रधान समेत पांच वकील अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इधर, तीन वकील महासचिव पद को लेकर वकीलों से वोट मांग रहे हैं। हालांकि नामांकन के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगी कि कितने उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।

    यह है चुनावी शेड्यूल 14 नवंबर को रिटर्निंग अधिकारी वोटर लिस्ट जारी करेंगे। 15 नवंबर को मतदाता सूची चस्पा करनी होगी। 22 नवंबर से पहले मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 30 नवंबर तक स्टेट बार काउंसिल आपत्तियों पर निर्णय लेगी। 15 दिसंबर को मतदान, उसी दिन परिणाम भी घोषित होगा।

    यह भी पढ़ें- Mera Bill Mera Adhikar: जीत सकते हैं एक करोड़ का इनाम!... बस करना होगा ये काम, GST बिल लेना होगा फायदे का सौदा

    comedy show banner
    comedy show banner