हिसार से 23 फरवरी से चलेगी लंबी दूरी की ट्रेन बांद्रा-हिसार, अहमदाबाद होकर जाएगी
22 फरवरी से आगामी आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार 23 फरवरी को हिसार से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3 10 बजे यह ट्रेन रवाना होकर अगले दिन दोहपर 329 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

हिसार, जेएनएन। कोरोना काल में बंद हुई लंबी दूरी की ट्रेनें धीरे-धीरे फिर से चलने लगी हैं। रेलवे हिसार से बांद्रा जाने वाली ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट (09215-09216) रेलसेवा दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। ये रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। 22 फरवरी से आगामी आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार 23 फरवरी को हिसार से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3: 10 बजे यह ट्रेन रवाना होकर अगले दिन दोहपर 3:29 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह रेलसेवा बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर बान्द्रा टर्मिनस से आने में रतनगढ 9.15 बजे, चूरू 10.10 बजे व सादुलपुर में 11.15 बजे पहुंचेगी और वापसी में हिसार से सादुलपुर शाम 4.15 बजे, चूरू शाम 5.05 बजे व रतनगढ़ में 6.25 बजे पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणन्द, नाडियाड, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोडी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई है। गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से 18 फरवरी व 19 फरवरी को एवं दादर से 19 फरवरी व 20 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।
- गाड़ी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से 18 फरवरी को व कोलकाता से 19 फरवरी को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।
- गाड़ी संख्या 08245/08246, बिलासपुर-बीकानेर- बिलासपुर स्पेशल रेल सेवा में बिलासपुर से 18 फरवरी और 20 फरवरी को व बीकानेर से 21 फरवरी और 23 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।