Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद का बनावली सौत्र बनेगा हरियाणा का पहला ऐसा मॉडल गांव, नल खोलते ही आएगा पानी

    गांव बनावाली सौत्र का चयन कर लिया गया है। यहां पर 286 घर है और 1200 की आबादी है। गांव में नालिया न होने के कारण गंदा पानी तालाब में नहीं जाता। इसलिए इस गांव में चौबीस घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Mar 2021 01:53 PM (IST)
    Hero Image
    गांव बनावली सौत्र में जनस्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी निरीक्षण करते हुए।

    फतेहाबाद [विनोद कुमार] जलघर से चौबीस घंटे पानी की सप्लाई होना एक सपना है। लेकिन यह सपना अब साकार होने वाला है। जलजीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे गांव का चयन करना है जहां चौबीस घंटे पानी की सप्लाई करना संभव हो सके। लेकिन यह काम इतना कठिन है कि अधिकारियों के पसीने छूट रहे है। अधिकारियों को डर भी है कि अगर कहीं चूक हो गई तो पानी की बर्बादी भी हो सकती। लेकिन फतेहाबाद में बनावली सौत्र गांव का चयन कर लिया है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग इस गांव को अब मॉडल गांव बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए अधिकारियों ने इस गांव का निरीक्षण कर प्रत्येक लोगों से बातचीत भी की है। अधिकारियों का दावा है कि अगले दो महीने के अंदर इस गांव में चौबीस घंटे पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जलजीवन मिशन के तहत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन से राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया व फरहान खान ने गांव बनावाली सौत्र का दौरा किया गया और प्रत्येक घरों में जाकर चौबीस घंटे पानी की सप्लाई शुरू करने के बारे में राय भी मांगी। जिस पर ग्रामीणों ने हां भी भरी है कि पानी की बर्बादी नहीं होने देंगे

    गांव एतिहासिक रहा है

    गांव बनावाली सौत्र एतिहासिक गांव रहा है। इस गांव में 286 घर है तो 1200 की आबादी है। यह गांव छोटा जरूर है लेकिन कई मामलों में बड़े गांवों को भी दूर कर रहा है। करीब पांच साल पहले इस गांव में जलघर नहीं था। पंचायत के पास जगह भी नहीं थी कि जलघर का निर्माण किया जा सके। पंचायत के पास फंड नहीं था कि वो अपने स्तर पर जमीन खरीद सके। ऐसे में पूरे गांव से चंदा इकट्ठा किया गया। हर घर से पांच हजार रुपये का चंदा इकट्ठा करके 43 लाख रुपये इकट्ठा किए थे और तीन एकड़ जमीन खरीद ली। जमीन मिलने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से जलघर बनाया गया है। प्रदेश में शायद यह पहला गांव होगा जहां लेागों ने चंदा इकट्ठा करके जलघर के लिए जमीन खरीदी होगी।

    इस आधार पर हुआ है गांव का चयन

    -गांव छोटा होने के कारण हर घर में पानी की मीटर लगाना संभव होगा।

    -इस गांव में गंदे पानी की नालियां नहीं है।

    -प्रत्येक घर में गड्ढ़ा खोदा गया है ताकि पानी जमीन के अंदर जा सके।

    -जल बचाने के लिए यह गांव सदा ही आगे रहा है।

    -गांव में बना तालाब साफ सुथरा है और लोग पशुओं के लिए पानी का इस्तेमाल भी करते है।

    -जल एवं स्वच्छता समिति व ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव भी पास कर दिया है कि इस गांव में चौबीस घंटे पानी की सप्लाई की जाए।

    अब आंकड़ों के बारे में जाने

    जिले में ग्राम पंचायतें : 260

    जिले में गांव : 301

    जिले में घरों की संख्या: 1,40,802

    कितने घरों में पेयजल कनेक्शन : 92,233

    कितनी ढाणियों में नहीं पहुंच रहा पानी : 31,814

    ---------

    जिले के गांव बनावाली सौत्र का चयन कर लिया गया है। यहां पर 286 घर है और 1200 की आबादी है। गांव में नालिया न होने के कारण गंदा पानी तालाब में नहीं जाता। ऐसे में लोग पशु के लिए तालाब के पानी का इस्तेमाल करते है। इसलिए इस गांव में चौबीस घंटे पानी की सप्लाई दी जाएगी।

    शर्मा चंद लाली

    जिला सलाहकार जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग फतेहाबाद।