Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादली विधायक कुलदीप वत्स के घर हुए हमले के बाद बड़े भाई ईश्वर वत्स को मिली वाट्सएप पर धमकी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 09:48 AM (IST)

    विधायक कुलदीप वत्‍स के बड़े भाई ईश्‍वर वत्‍स को वाट्सएप पर धमकी भरी रिकार्डिंग भेजी गई है। ईश्‍वर वत्‍स ने पुलिस को सूचना दे दी है। ईश्‍वर वत्‍स ने कह ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक पर हमले के बाद अब बड़े भाई को धमकी मिली है

    जागरण संवाददाता, झज्‍जर। झज्‍जर में बादली विधानसभा से एमएलए कुलदीप वत्स के बड़े भाई ईश्वर वत्स को मोबाइल पर आडियो रिकार्डिंग भेजकर न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई है। झज्जर सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि विधायक के बड़े भाई ईश्वर वत्स झज्जर शहर के सेक्टर-6 में रहते हैं। ईश्वर वत्स के अनुसार, कुछ दिन पहले उनके निजी मोबाइल नंबर पर एक आडियो रिकार्डिंग भेजी गई थी। जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि, उस वक्त उन्होंने रिकार्डिंग को गंभीरता से नहीं लिया। तीन दिन पहले जब छोटे भाई एमएलए कुलदीप वत्स को पटौदी स्थित घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी तो उन्हें पूरा शक हो गया कि उन्हें भी धमकी देने वाले वही शख्स होंगे। बहरहाल, जिस नंबर से आडियो रिकार्डिंग भेजी गई है, अब उस नंबर के जरिए पुलिस बदमाश तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

    बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला का उदाहरण दिया

    गौरतलब है कि 3 दिन पहले बादली विधायक कुलदीप वत्स के गुरुग्राम के कस्बा पटौदी स्थित घर में 4 से 5 हथियारबंद बदमाश घुस गए थे। बदमाशों ने वहां पर मौजूद नौकर से पहले एमएलए के बारे में पूछा और फिर कहा कि बता देना कि उन्हें मारने आए थे। साथ ही सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का जिक्र करते हुए धमकी देते वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपिटाई की गई। वहां दी गई धमकी के आधार पर पटौदी थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें इस मामले में कार्रवाई में जुटी हैं।

    हांसी से लौटते हुए कुछ गाड़ियों ने किया था पीछा

    विधायक कुलदीप वत्स का कहना है कि पिछले दिनों हांसी से लौट रहे थे, उस दौरान भी कुछ गाड़ियों में उनका पीछा किया गया। लेकिन, उस दौरान उसे गंभीरता से नहीं लिया। कहना है कि पांच बार कोविड के समय में मौत को नजदीक से देखा है। अगर मेरी मौत आ रही है तो वह भगवान के हाथ में है। पुलिस द्वारा दी गई अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए मना कर दिया। यह सिक्योरिटी जनता के लिए होनी चाहिए।

    विधायक की मांग पुलिस टीम को दी जाए छूट

    विधायक का कहना है कि जिस तरह से यह प्रकरण चल रहा है, से साफ पता चलता है कि पिछले काफी समय से माहौल बना जा रहा है। विधायक ने सीएम, गृह मंत्री, डीजीपी सहित पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात की है। साथ ही उन्होंने सरकार अपील करते हुए कहा कि पुलिस टीम को दी छूट देते हुए आधुनिक हथियार मुहैया कराया जाए। कहा कि उन्हें नशे के खिलाफ या बदमाशों के खिलाफ मुहिम छेड़ने के लिए अंजाम भुगतान की धमकी दी गई है। लेकिन, वह नसल और फसल की लड़ाई लड़ रहे हैं, पीछे नहीं हटेंगे। बदमाश इस बात से नाराज है कि वे विधानसभा सहित हर मंच से नशे एवं बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।