Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसाती पानी की निकासी न होने को लेकर बधावड़ के किसानों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 10:14 PM (IST)

    शहर के जींद मार्ग पर स्थित गांव बधावड़ के किसानों व ग्रामीणों ने शनिवार को जींद- बरवाला मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके चलते करीब 3 घंटे से अधिक समय तक सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।

    Hero Image
    बरसाती पानी की निकासी न होने को लेकर बधावड़ के किसानों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

    संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर के जींद मार्ग पर स्थित गांव बधावड़ के किसानों व ग्रामीणों ने शनिवार को जींद- बरवाला मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके चलते करीब 3 घंटे से अधिक समय तक सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। जाम की सूचना पाकर एसडीएम राजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी राज कुमार व नायब तहसीलदार राम निवास भादू व उकलाना के बीडीपीओ मौके पर पहुंचे। एसडीएम राजेंद्र कुमार के पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करने के आश्वासन व गांव में फोगिग करवाए जाने की बात करने के बाद किसान व ग्रामीण माने व तीन घंटे के बाद जाम खोला। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की महात्मा गांधी बस्ती में तीन सप्ताह से बरसाती पानी जमा है, लेकिन प्रशासन आज तक पानी नहीं निकाल पाया है। खेतों की तो बात ही अलग है, यहां तो अभी भी दो-दो फीट पानी जमा है। प्रशासनिक अधिकारी पानी निकासी को लेकर गंभीर नहीं हैं। बरसाती पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के नाकाफी इंतजामों ने उन्हें ये रास्ता अपनाने पर मजबूर किया है। एसडीएम राजेंद्र कुमार द्वारा ग्रामीणों व किसानों को आश्वासन दिया कि गांव में बड़े पंपसेट लगवाए जाएंगे। एसडीएम के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें