Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के बीएससी का छात्र चलती बस से गिरा, टायर के नीचे कुचले जाने से मौत

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 08:07 PM (IST)

    हिसार के कैंट क्षेत्र में न्यू इंदिरा कालोनी निवासी मृतक के ताऊ जगबीर सिंह ने मामले में सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। बस चालक बस को गति और लापरवाही से चला रहा था। एक हरियाणा रोडवेज की बस हिसार की तरफ से आ रही थी।

    Hero Image
    जींद डिपो की रोडवेज बस ने छात्र को कुचला।

    हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार के कैंट के गेट नंबर दो के सामने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय का बीएससी का छात्र चलती जींद डिपो की रोडवेज बस से गिर गया और बस के टायर के नीचे कुचला गया। जिससे उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस चालक बस को गति और लापरवाही से चला रहा था

    कैंट क्षेत्र में न्यू इंदिरा कालोनी निवासी मृतक के ताऊ जगबीर सिंह ने मामले में सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह ड्राइवरी करता है। 25 अप्रैल को करीब 12.00 बजे वह कैंट के गेट नंबर दो के सामने वह संजय जुस कार्नर की दुकान पर खड़ा था। एक हरियाणा रोडवेज की बस हिसार की तरफ से आ रही थी और हांसी की तरफ जा रही थी। बस चालक अपनी बस को तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था।

    पिछले टायर के नीचे आ गया

    बस चालक अपनी बस को कैंट के गेट नंबर दो के सामने लाकर एक दम रोकने लगा तो सातरोड कलां की न्यू मस्तनाथ कालोनी निवासी जावेद अहमद बस से नीचे गिर गया और बस चालक ने अपनी बस को उसी समय तेजी से चला दिया। जिससे जावेद अहमद बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। उसी समय जावेद अहमद को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में दाखिल करवा दिया। लेकिन वहां जावेद की मौत हो गई। जावेद गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में बीएससी का छात्र है। उस दौरान भी जावेद गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से बस में सवार होकर कैंट आ रहा था। जावेद इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन है। मामले में अज्ञात बस चालक पर केस दर्ज कर लिया है। यह घटना बस चालक की लापरवाही से हुई हैं। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

    पिता को देर शाम तक नहीं दी गई सूचना

    मृतक के पिता जयवीर सिंह आर्मी में तैनात है, उसकी सिक्किम में डयूटी है। स्वजनों ने जावेद की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी, सिर्फ इतना कहा कि वह गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर जयवीर हेलीकाप्टर से वहां से हिसार आने के लिए रवाना हुए।

    कई बार हो चुकी दुर्घटनाएं

    बसों की खिड़कियों से गिरने से छात्रों के कुचलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी हिसार और अन्य जिलों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। शहर में भी आए दिन शहर के मुख्य मार्ग से आती-जाती बसों को बस चालक रोकते नहीं है, ऐसे में छात्र दौड़कर बसों की खिड़कियों पर लटक जाते है। शहर के फवारा चौक, मटका चौक, डाबड़ा चौक् पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

    comedy show banner
    comedy show banner