चार पीढि़यों से कर रहे समाजसेवा, 65 की उम्र में भी पिछले 40 साल से कर रहे फ्री इलाज hisar news
वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले इन बुजुर्ग के परिवार की यह चौथी पीढ़ी इस निशुल्क सेवा से जुड़ी है। जिंदगी का लंबा समय उन्होंने दूसरों के नाम किया है।
बहादुरगढ़ [प्रदीप भारद्वाज] जन सेवा का जज्बा देखना हो तो बहादुरगढ़ में चले आइये। यहां पर 65 वर्षीय बुजुर्ग 40 साल से लोगों को रोग मुक्त करने में जुटे हैं, वह भी बिना किसी स्वार्थ के। वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले इन बुजुर्ग के परिवार की यह चौथी पीढ़ी इस निशुल्क सेवा से जुड़ी है। जिंदगी का लंबा समय उन्होंने दूसरों के नाम किया है। यह सिलसिला अभी थमा नहीं है।
असाध्य रोगों के निशुल्क इलाज का बीड़ा उठाने वाले बहादुरगढ़ के वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला को उपचार का यह तजुर्बा विरासत में जरूर मिला मगर, इसको नया आयाम उन्होंने ही दिया। 1980 के दशक में वैद्य देवेंद्र ने रेलवे रोड पर मशीनों की दुकान शुरू की थी। पेशे से मशीन मैकेनिक हैं, मगर शुरूआत से नर सेवा, नारायण सेवा संस्थान के बैनर तले रोगियों को निशुल्क उपचार भी देते आ रहे हैं।
वैद्य रोहिल्ला और उनके छोटे भाई दोनों का परिवार रोगियों के इलाज के लिए ज्यादा समय देता है और खुद के लिए कम। जो कमाई होती है उसका ज्यादा हिस्सा दवाओं पर खर्च करते हैं। हर सप्ताह के सोमवार को मरीजों की जांच के बाद सप्ताह भर तक दवाइयां तैयार होती हैं। रविवार को इन दवाइयों का वितरण करते हैं। कांवडिय़ों की सेवा के लिए साल में दो बार मोबाइल चिकित्सालय लेकर निकलते हैं। अनेक जगहों पर फ्री शिविर लगा चुके हैं। ऐसे में मरीजों की भीड़ से उनका पुराना नाता है।
उनके परदादा किशनचंद ने निशुल्क सेवा का यह क्रम शुरू किया था जो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ता रहा। उनके परदादा के बाद दादा जयराम और पिता रेवती नंदन रोहिल्ला भी लोगों को मुफ्त इलाज देते रहे। उनके दादा सिर्फ आंखों और पिता पेट से जुड़ी बीमारियों का ही इलाज करते थे, मगर वैद्य देवेंद्र ने हर तरह की गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज की आयुर्वेदिक दवा भी तैयार की।
40 साल में लाखों लोगों का किया इलाज
एड्स, कैंसर समेत अनेकों ऐसी असाध्य बीमारियां जिनका इलाज दूसरी उपचार पद्धतियों में या तो है नहीं और यदि है भी तो इतना महंगा कि रोगियों को इलाज का खर्च सुनकर ङ्क्षजदगी सस्ती लगने लगती है। ऐसे रोगियों के लिए वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला का निश्शुल्क इलाज रामबाण का काम करता है। कई कैंसर रोगी और असाध्य रोग से पीडि़त लोग उनकी दवाओं से ठीक हुए हैं। दवाइयों के खर्च का हिसाब-किताब भी नहीं रखते। 1980 से अब तक कई लाख लोगों को उपचार सुविधा दी है। इस सेवा के लिए प्रशासन ने उन्हें अनेकों बार सम्मानित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।