Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की दुकान पर हमला, कर्मचारी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    हांसी में भाजपा नेता अक्षय शर्मा की दुकान पर हमलावरों ने हमला किया जिसमें उनके कर्मचारी प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मिक्सर मशीन के किराए के विवाद के चलते हुई। ठेकेदार शमशेर ने मशीन का किराया नहीं चुकाया था जिसके बाद यह हमला हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अक्षय शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की दुकान पर हमला, कारिंदा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल (File Photo)

    संवाद सहयोगी, हांसी। भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा की दुकान पर मंगलवार को सात-आठ हमलावरों ने हमला कर दिया।

    हमलावरों ने दुकान पर मौजूद उनके कारिंदे प्रमोद निवासी सिसाय पुल, को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायल प्रमोद को गंभीर हालत में हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    अक्षय शर्मा ने बताया कि उनकी सिसाय पुल पर शटरिंग की दुकान है, जहां प्रमोद कई वर्षों से काम करता है। विवाद मिक्सर मशीन किराए पर देने को लेकर हुआ।

    शर्मा के अनुसार, उन्होंने यह मशीन कुलाना निवासी ठेकेदार शमशेर को किराए पर दी थी, जिस पर 23 हजार 900 रुपये का बिल बन चुका था। न तो ठेकेदार मशीन लौटा रहा था और न ही भुगतान कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार शाम को शर्मा और प्रमोद मशीन वापस ले आए थे। इसके बाद मंगलवार को अचानक सात-आठ युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्हें ढूंढने लगे। 

    उस समय वह दुकान पर मौजूद नहीं थे, तो हमलावरों ने प्रमोद को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जाते-जाते आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही सिसाय पुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अक्षय शर्मा ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।