अर्जुन अवार्डी व ओलंपियन बाक्सर जयभगवान बने डीएसपी
हिसार में कैमरी रोड पर अमरदीप कालोनी के रहने वाले बाक्सर व इंस्पेक्टर जय भगवान को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में कैमरी रोड पर अमरदीप कालोनी के रहने वाले बाक्सर व इंस्पेक्टर जय भगवान को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। जय भगवान अर्जुन अवार्डी है और ओलंपिक और एशियन गेम्स में भी भाग ले चुके हैं। डीएसपी रैंक पाने वाले जय भगवान ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों को मिटाने के साथ युवाओं को नशे से बचाना और खेलों के प्रति जागरुक करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। जय भगवान फिलहाल सिरसा में तैनात है। इससे पहले इंस्पेक्टर जय भगवान को वर्ष 2016 में फतेहाबाद में पोस्टिग मिली थी। जय भगवान इंटरनेशनल बाक्सर रह चुके हैं और उन्हें खेल कोटे से हरियाणा पुलिस में ज्वाइनिग मिली थी।
पड़ोसी को देख आया बाक्सिग के प्रति हुए प्रेरित
जय भगवान के पिता राजपाल सिंह पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड हैं और उनकी माता गृहिणी हैं। जय भगवान का कहना है कि उनके पड़ोस में ही बाक्सर सूबे सिंह बेनीवाल रहते थे। वे प्रतिदिन बाक्सिग की प्रैक्टिस घर पर ही किया करते थे। उन्हें रोजाना बाक्सिग की प्रैक्टिस करते देख उनकी भी बाक्सिग में रूचि बढ़ती गई। जय भगवान के इंट्रेस्ट को देखकर सूबे सिंह ने उनको बाक्सिग रिग में बुला लिया। जय भगवान ने बताया कि उसे अभी भी याद है, जब उसने पहली बार एशियन मेडल जीता तो उसके पहले गुरु सबसे ज्यादा खुश थे। जय भगवान को मिल चुका है अर्जुन अवार्ड
- जयभगवान के नाम पर कामनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने का रिकार्ड है और वह ओलंपिक 2012 में ओलंपिक में भी भाग ले चुके हैं।
- 2010 में जयभगवान दो बार एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल हासिल कर चुके हैं।
- 2014 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जय भगवान को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था।
- बाक्सर जयभगवान इससे पहले आदमपुर में भी एसएचओ का कार्यभार संभाल चुके हैं। डेंटल सर्जन से हुई शादी -
- वर्ष 2012 मे जय भगवान की शादी गुरुग्राम की रहने वाली डेंटल सर्जन मीलू से हुई थी।
- वर्ष 2011 में जय भगवान ने शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए एक रियल्टी गेम्स शो में भी भाग लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।