हरियाणा में बीएड कोर्स सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, 25 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट
हिसार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो वर्षीय बीएड के नियमित कार्यक्रम के लिए 09 नवंबर से 21 नवंबर तक विश्वविद्यालय की साइट पर आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। इस बारे में बुधवार को कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने बुधवार को विवरणिका जारी की।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) ने संबंधित कालेजों में बीएड कोर्स सत्र 2022-23 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। दाखिले की प्रक्रिया आनलाइन होगी। दो वर्षीय बीएड के नियमित कार्यक्रम के लिए 09 नवंबर से 21 नवंबर तक विश्वविद्यालय की साइट पर आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। 25 नवंबर को अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
28 नवंबर को होगी काउंसिलिंग
इस बारे में बुधवार को कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने बुधवार को विवरणिका जारी की। इस समय विश्वविद्यालय के साथ एक राजकीय सहायता प्राप्त और दस सेल्फ फाइनेंस एजुकेशन कालेज संबंधित हैं। 22 नवंबर को आवेदकों का संभावित स्कोर वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। प्रो. काम्बोज ने बताया कि बीएड कोर्सों के लिए पहली काउंसिलिंग 28 नवंबर को होगी।
29 नवंबर से एक दिसबंर शाम चार बजे तक आवेदक को संबंधित कालेज में अपने दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा और फीस जमा करवानी होगी। यदि आवेदन में कुछ सुधार की जरूरत होगी तो इसके लिए अभ्यार्थी 23 व 24 नवंबर 2022 के अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। अधिकांश विद्यार्थी बीएड कोर्स में भी दाखिले लेते हैं। ऐसे में उनके लिए अच्छा मौका होगा। वह आवेदन कर सकते हैं।
06 दिसबंर को होगी दूसरी काउंसिलिंग
दूसरी काउंसिलिंग 06 दिसबंर को होगी। इसके लिए 07 दिसबंर से 08 दिसबंर शाम 4 बजे तक आवेदक को संबंधित कालेज में रिपोर्ट करना होगा और फीस जमा करवानी होगी। उपरोक्त दाखिला प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट व विवरणिका व संबंधित कालेजों से संपर्क कर सकते हैं।
पीजी की खाली सीटों पर होंगे दाखिले
अब तक कालेजों में पीजी की सीटें जितनी खाली पड़ी हैं। उन खाली सीटों पर भी दाखिले चल रहे हैं। कालेजों में पीजी की 40 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी है। शुरू में इंटर्न टेस्ट के आधार पर दाखिले हो रहे थे, लेकिन सीटें खाली रह गई। इसके बाद बिना इंटर्न टेस्ट के भी दाखिले होने शुरू हुए। अभी भी सीटें खाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।