Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले! एशियाई गेम्स में सफलता के बाद अनुराग ठाकुर ने 10 खेलो इंडिया सेंटर का किया एलान

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 08:00 PM (IST)

    हरियाणा में एशियाई गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा रहा। इसके लिए सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार और नौकरी देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही हरियाणा में खिलाड़ियों के योगदान को देखते हुए खेल मंत्री ने राज्य को 10 खेलो इंडिया सेंटर समर्पित किए।

    Hero Image
    एशियाई गेम्स में सफलता के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित करते सीएम मनोहर लाल।

    हिसार, जागरण डिजिटल। हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने करनाल में एशियन गेम्स के खिलाड़ियों को पुरस्कार और नौकरी के ऑफर लेटर दिए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए तस्वीरें भी एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही हरियाणा में 10 खेलो इंडिया सेंटर को भी राज्य के खिलाड़ियों को समर्पित किया गया। उनके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहें, उन्होंने भी राज्य के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के साथ ही सीएम मनोहर लाल और पीएम मोदी के योगदान की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मनोहर लाल ने खिलाड़ियों का किया सम्मान

    हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने अपने एक्स अकाउंट में लिखा कि हरियाणा की माटी के होनहार जब पदक लाते हैं, तब उनके गांव से लेकर पूरा देश और प्रदेश गौरव और सम्मान से झूम उठता है। आज करनाल में देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले म्हारे धाकड़ खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि तथा नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान कर सम्मानित किया।

    ये भी पढ़ें: Haryana Group D Exam: हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी परीक्षार्थियों के लिए लगाई 625 बसें, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

    सीएम ने आगे लिखा कि अपने खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं, पुरस्कार और सम्मान देने के लिए हम सदैव संकल्पित रहे हैं। सभी के प्रयास से भारत खेल के क्षेत्र में भी महाशक्ति बने तथा विश्व में शीर्ष स्थान हासिल करे, म्हारे सभी धाकड़ खिलाड़ियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

    खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी की खिलाड़ियों की सराहना

    केंद्रीय युवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मुझे आज हरियाणा में 10 खेलो इंडिया सेंटर (केआईसी) राष्ट्र को समर्पित करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हरियाणा ने भारतीय खेलों में लगातार नेतृत्व किया है, खेलो गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, ओलंपिक, पैरालंपिक सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित पदक अर्जित किए हैं और 19वें एशियाई खेलों में भारत के 107 पदकों के ऐतिहासिक प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं, हरियाणा राज्य के 44 एथलीटों ने 28 पदक हासिल किए हैं।

    पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल का जताया आभार

    उन्होंने आगे लिखा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का खेल और एथलीट-अनुकूल नीतियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हरियाणा को देश में एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में स्थापित किया है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश अब #KheloIndia और #TOPScheme का लाभ उठा रहा है। ये पहल भारत को एक खेल महाशक्ति के रूप में आकार दे रही हैं।

    ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार से मांग पूरी होने के बाद आशा वर्कर खोलेंगी केंद्र के खिलाफ मोर्चा, 30 अक्टूबर को करेंगी दिल्ली कूच