अनिता कुंडू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागोआ की फतह
पासा राम धत्तरवाल उकलाना (हिसार) गांव फरीदपुर के किसान की बेटी अनीता कुंडू ने अपने से
पासा राम धत्तरवाल, उकलाना (हिसार): गांव फरीदपुर के किसान की बेटी अनीता कुंडू ने अपने सेवन समिट अभियान के तहत विश्व के छठे महाद्वीप दक्षिणी अमेरिका की सबसे ऊंची सात हजार मीटर ऊंची चोटी अकोंकागोआ को लगातार 13 दिनों की चढ़ाई के बाद फतह कर दिया। नववर्ष पर दोपहर को चोटी पर तिरंगा फहराते हुए उन्होंने देशवासियों को बधाई दी। अनीता कुंडू के नेतृत्व में दस सदस्यीय पर्वतारोही दल चढ़ाई के लिए गया था। जिसमें से दो भारतीय अनीता कुंडू व विपिन शामिल हैं।
---------------
चोटी फतह करने में लगे 13 दिन
अनीता कुंडू ने 20 दिसंबर को 10 सदस्यों के साथ चोटी अकोंकागोआ की चढ़ाई शुरू की थी। अकोंकागोआ एक टेक्निकल चोटी है। लगातार 13 दिनों तक चढ़ाई करने के बाद वह एक जनवरी को दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर अपने मिशन में कामयाब हुईं।
-------------
माइनस 35 से 40 डिग्री रहता है तापमान
अकोंकागोआ की चढ़ाई करते हुए अनेक तरह के खतरे हर कदम पर बने रहते हैं। ऑक्सीजन की बेहद कमी और यहां पर तापमान माइनस 35 से 40 डिग्री का रहता है। इस कारण पर्वतारोही को हड्डियों को गला देने वाली ठंड का सामना करना पड़ता है। पांच दिनों तक अनीता कुंडू का संपर्क टूट गया था। इस कारण परिजनों को चिता सताने लगी थी।
-----------------------
दस पर्वतारोहियों में से दोनों भारतीय ने किया फतह
20 दिसंबर को दस पर्वतारोहियों का दल अनीता कुंडू के नेतृत्व में चढ़ाई के लिए रवाना हुआ था। जिसमें आठ भारतीय व दो विदेशी पर्वतारोही शामिल थे। इनमें से अनीता कुंडू व उतरप्रदेश के विपिन ने ही चोटी को फतह किया है। शेष आठ पर्वतारोही वापस लौट आए थे।
-------------------------------
अनीता विश्व की कई चोटियों को पहले कर चुकी हैं फतह
अनीता कुंडू एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप व अंटार्कटिका की चोटियों को पहले ही फतह कर चुकी हैं। उतरी अमेरिका की देनाली चोटी को फतह करने में थोड़ी सी दूरी से बर्फीले तूफान की वजह से रह गई थी। उन्होंने चार बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई भी की है, जिसमें से तीन बार इस पर जीत हासिल की है। नेपाल और चीन दोनों ही रास्तों से एवरेस्ट को फतह करने वाली वह हिदुस्तान की प्रथम बेटी भी हैं। एवरेस्ट के समान ही माउंट मनासलू पर भी इसी वर्ष सितंबर में उन्होंने फतह हासिल की है। अब छठे महाद्वीप दक्षिणी अमेरिका की लगभग सात हजार मीटर ऊंची चोटी अकोंकागोआ को फतह करके नया रिकार्ड बना दिया है। अनिता कुंडू हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। वह पिछले बारह साल से पर्वतारोहण से जुड़ी हुई हैं और अनेक उपलब्धियां अपने देश के नाम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।