Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिसार बस स्टैंड पर वृद्ध महिला के साथ ठगी, बातों में उलझा कर ले गए सोने की बालियां; तीन के खिलाफ केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Wed, 28 May 2025 03:01 PM (IST)

    हिसार (Hisar Robbery) में बस स्टैंड के पास लितानी गांव की धनपति नामक एक वृद्धा को दो युवक और एक महिला ने बातों में उलझाकर सोने की बालियां लूट लीं। आरोपियों ने उसे बरवाला ले जाने के बहाने रेलवे स्टेशन पर ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघाया और बालियां निकाल लीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस की फाइल फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, हिसार। शहर के बस स्टैंड के पास लितानी गांव की रहने वाली 60 साल की धनपति को दो युवक और एक महिला बातों में उल्झाकर सोने की बालियां लेकर भगा गए।

    इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। दो दिन पहले भी दो युवकों और एक महिला ने महिला से ऐसे ही जेवरात निकलवाए थे।

    जानकारी के अनुसार लितानी की रहने वाली धनपति बस में किसी काम से शहर आई थी। दोपहर 12.30 बजे बस स्टैंड पर आकर बैठ गई। तभी दो अज्ञात युवक व एक महिला उनके पास आए और बातों में उलझाकर पूछा कि आप कहां जाओगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनपति ने जवाब दिया कि लितानी जाऊंगी। युवकाें ने कहा आज बरवाला की तरफ जाने वाली बसें बंद हैं। आप हमारे साथ चलो, बरवाला छोड़ देंगे। उनके कहने पर ऑटो में बैठ ली। वे बोतल से पानी पिलाकर वृद्धा को रेलवे स्टेशन पर ले गए।

    वहां उनके साथ आई महिला ने धनपति के मुंह पर रुमाल लगा दिया। जिसके कारण वह अर्धबेहाश हो गई। उसके बाद उन्होंने वृद्धा के कानों में पहनी हुई सोने की बालियां निकाल ली। धनपति को पानी पीने के लिए दिया। वह पानी पीने लगी तो उन्होंने पालीथिन दूसरे युवक को दे दिया।

    उसके बाद उन्होंने पालीथिन बदलकर धनपति से कहा कि हम आपको कुछ रुपये दे रहे हैं। हम इनको बस स्टैंड पर ले लेंगे। फिर वे वृद्धा को आटो में बैठाकर वापस बस स्टैंड की तरफ आ गए और नागोरी गेट पर उतारकर भाग गए। वृद्धा ने अपने घर जाकर पॉलीथिन चैक किया तो उसमें 2 पत्थर, कागज के टुकड़े व 2 सिक्के मिले।