Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरोइन सप्‍लाई में पकड़े गए तीनों अफ्रीकी कपड़े का कारोबार करने 2020 में आए थे भारत, फिर करने लगे तस्‍करी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 03:49 PM (IST)

    तीन अफ्रीकी नागरिकों से रिमांड के दौरान कई बातें उजागर हुई है। आरोपितों ने रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि वे वर्ष 2019-20 में अलग-अलग समय भारत मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन अफ्रीकी नागरिक 13 किलोग्राम 728 ग्राम हेरोइन बनाने के कच्चे माल के साथ किए थे गिरफ्तार

    सुभाष चंद्र, हिसार: नशा निराेधक टीम द्वारा हेरोइन बनाने के कच्चे माल के साथ गिरफ्तार तीन अफ्रीकी नागरिकों से रिमांड के दौरान कई बातें उजागर हुई है। आरोपितों ने रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि वे वर्ष 2019-20 में अलग-अलग समय भारत में दिल्ली में आए थे। उस दौरान वे कपड़े और बैग बनाने का कारोबार करने आए थे। लेकिन करीब एक साल से हेरोइन बनाने का काम करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने बताया कि वे हेरोइन बनाने का कच्चा माल अफ्रीका से ही लेकर आते है। आरोपितो से रिमांड के दौरान हालांकि पासपोर्ट बरामद नहीं हो पाए है।। नशा निरोधक टीम आरोपितों को रिमांड के दौरान दिल्ली में निहाल विहार में लेकर गई थी।

    वहां दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपितो की निशानदेही पर उनके ठिकानों पर दबिश दी। वहां तलाशी ली गई लेकिन पासपोर्ट बरामद नहीं हुए। पुलिस ने वहां करीब 50 घरों में पूछताछ की। पता लगा कि वहां अफ्रीकी देशों से कई लोग आकर अलग-अलग कालोनियों में बसे हुए है।

    करीब 150 से 200 अफ्रीकन देशो के लोग हर कालोनी में है। लेकिन पुलिस को इस मामले में गिरफ्तार आरोपित वहां नहीं मिले। टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलने वाले इन अफ्रीकी नागरिकों से पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ अंग्रेजी जानने वाले लोगों से मदद ली।

    जिसके बाद इनसे पूछताछ की जा सकी। गौरतलब है कि एसपी लाेकेंद्र सिंह के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए नशा निराेधक टीम ने बीते बुधवार काे हिसार कैंट के पास से तीन अफ्रीकी नागरिकाें काे 13 किलोग्राम 728 ग्राम हेरोइन बनाने की सामग्री सहित पकड़ा था। पकड़े गए आराेपितों में दिल्ली में रहने वाले अफ्रीकन प्रिंस, चार्ल्स और टाेरा शामिल हैं। आरोपितों काे अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। तीनों को रविवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

    पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित हिसार के अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानाें पर नशीले पदार्थाें के कच्चे माल काे चंद रुपयों के लालच में सप्लाई कर रहे थे। निरीक्षक कांशी राम ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर हिसार कैंट से तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

    तलाशी लेने पर तीनाें के पास से 13 किलोग्राम 728 ग्राम केमिकल पाउडर बरामद हुआ। बरामद केमिकल पाउडर के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि ये हेरोइन बनाने का कच्चा सामान है। आरोपितों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद केमिकल पाउडर की एफएसएल जांच कराई जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।