Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार एयरपोर्ट पर पहली बार 9 जहाज दिखाएंगे करतब, CM सैनी सहित 15 हजार लोग होंगे शामिल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    हिसार एयरपोर्ट पर पहली बार एयर शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वायुसेना के नौ विमान करतब दिखाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। सूर्य किरण टीम भी प्रदर्शन करेगी। आम नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह आयोजन युवाओं को वायुसेना के प्रति आकर्षित करेगा।

    Hero Image
    वायु सेना की सूर्य किरण टीम अपनेहिसार एयरपोर्ट पर दिखाएगी करतब।

    जागरण संवाददाता, हिसार। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार पर पहली बार एयर शो में वायुसेना के नौ जहाज करतब दिखाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित 15 हजार लोग इसे देखने पहुंचेंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। हिसार एयरपोर्ट के बाहर मैदान को साफ किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अधिकारियों ने जायजा लेकर जानकारी हासिल की। हिसार एयरपोर्ट पर पहली बार एयर शो होने जा रहा है। इसमें वायु सेना की सूर्य किरण टीम अपने करतब दिखाएगी। इस दिन आम नागरिकों के लिए भी प्रवेश निश्शुल्क रहेगा। अनुमान है कि करीब 15 हजार लोग इस रोमांचक नजारे का हिस्सा बन सकेंगे।

    उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि एयर शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और दर्शकों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। हिसार एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही अयोध्या, दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ की विमान सेवा शुरू की गई है। आने वाले समय में जम्मू और अहमदाबाद की विमान सेवा शुरू होगी।

    विकास की दृष्टि से तेजी से बढ़ रहे इस एयरपोर्ट को इस बार एयर शो के लिए चुना गया है। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इस एयर शो की खासियत यह होगी कि एक साथ कई विमान आसमान में उड़ान भरते हुए अद्भुत करतब दिखाएंगे। आकाश में होने वाले ये प्रदर्शन न सिर्फ रोमांच से भरपूर होंगे बल्कि लोगों में वायुसेना के प्रति गर्व और उत्साह भी जगाएंगे।

    आयोजकों ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। दर्शकों के बैठने से लेकर पार्किंग तक की विस्तृत योजना तैयार की गई है। साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

    एयर शो को लेकर लोगों में उत्साह उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हिसार में इस तरह का यह पहला एयर शो होने जा रहा है, जिससे शहर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह आयोजन न केवल युवाओं में वायुसेना के प्रति आकर्षण बढ़ाएगा बल्कि हिसार एयरपोर्ट की पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा।