भिवानी में मजार तोड़कर हनुमान जी की प्रतिमा रखने के विवाद में दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता
ढाणा रोड पर प्राचीन पीर बाबा की मजार मजार तोड़कर हनुमान जी की प्रतिमा रखी दी थी। इसके बाद दो पक्षों में तनाव हो गया था। हालांकि पुलिस को इसकी लिखित मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भिवानी : ढाणा रोड स्थित पीर बाबा की मजार को तोड़कर हनुमान जी की प्रतिमा रखे जाने का विवाद रविवार को भी पूरी तरह से नहीं सुलझ पाया, मगर लोगों की राय पर समझौता करने की बात फाइनल हो गई है। इस विवाद के निपटारा करने करने के लिए महिला थाना डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, मजार की देखरेख करने वाले परिवार व आस-पास के लोगों को रविवार सुबह जैन चौकी में बुलाया। डीएसपी ने कहा कि आस-पास के लोग मिलकर वहां मजार बनाना चाहे या फिर मंदिर ये उनकी इच्छा है। दो दिन तक वहां यथा स्थिति बनी रहने दे। अब दो दिन में यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां मजार ही रहेगी या मजार के साथ हनुमान जी की मूर्ति को भी रख दिया जाएगा।
उसने कहा कि आस-पास के लोग वहां पर मजार बनाने के हक में है। तोड़ी गई मजार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्य फिर से बनवाए तो मामला हल हो सकता है। इस पर डीएसपी ने विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के सदस्यों को दो दिन का समय और देते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए। हिंदू विश्व परिषद के प्रदीप बंसल व कमल कुमार ने आस-पास के लोगों को उनकी आस्था के अनुसार मंढी या मजार बनवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला सुलझता हुआ नजर आया। चौकी में उपस्थित जोरावर अली ने कहा कि यह मजार हिंदुओं ने ही मिलकर बनाई थी। इसमें उनका कोई विवाद नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।