Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: आगजनी की घटना के बाद सिल्वर अपार्टमेंट में लौटी रौनक, 16 परिवार लौटे; लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

    By Jagran NewsEdited By: Suprabha Saxena
    Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:25 PM (IST)

    हरियाणा के हिसार के सिल्वर अपार्टमेंट में आगजनी की घटना के बाद अब रौनक लौट आई है। किराए पर रहने वाले दो परिवार अपार्टमेंट छोड़कर चले गए जबकि अन्य 16 परिवार वापस आ गए हैं। सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

    Hero Image
    सिल्वर अपार्टमेंट में लौटी रौनक, 16 परिवार वापस आए

    जागरण संवाददाता, हिसार। डीसी कॉलोनी स्थित सिल्वर अपार्टमेंट में किराये पर रहने वाले दो परिवार ने अपार्टमेंट खाली कर दिया। वे अपना सामान लेकर वीरवार को चले गए। आगजनी की घटना के बाद जो परिवार बुधवार को अपार्टमेंट से अपने परिचितों के पास गए थे वे वीरवार को दोबारा से अपार्टमेंट में लौट आए। एक बार फिर अपार्टमेंट में राैनक लौट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं आगजनी की घटना में पुलिस की क्या कार्रवाई रही इसको लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अर्बन एस्टेट थाना पुलिस से मिले और स्टेट्स रिपोर्ट जानी। वहीं पुलिस की टीमें अपार्टमेंट के आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा अपार्टमेंट में शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।एसडीएम ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

    किराये पर रहने वाले लोगों ने छोड़ा अपार्टमेंट

    सिल्वर अपार्टमेंट में 5 दिन में दो बार हुई आगजनी की घटना के बाद किराये पर रहने वाले दो परिवारों ने वीरवार को फ्लैट खाली कर दिया। वे अपना सामान लेकर दूसरे स्थान पर चले गए। अपार्टमेंट के अध्यक्ष अतुल ने बताया कि वीरवार को किराये पर रहने वाला विनोद और एक अन्य परिवार सामान लेकर अपार्टमेंट खाली करके चला गया।

    उन्होंने बताया कि बुधवार को आगजनी की घटना के बाद 18 में से 16 परिवार अपार्टमेंट से अपने परिचितों के पास चले गए थे। वीरवार सुबह से दोबारा से अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार वापस लौटना शुरू हो गए। शाम तक सभी 16 परिवार वापस लौट आए थे। उन्होंने बताया कि वहीं आगजनी की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से मिले थे। पुलिस की तरफ से आश्वासन मिला की मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा भेजे के सैंपल की रिपोर्ट जल्द आ जाएगी।

    सुरक्षाकर्मी के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

    दो बार हुई आगजनी की घटना के बाद सिल्वर अपार्टमेंट में बुधवार को सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया था। रात के समय सुरक्षा कर्मी ने अपनी ड्यूटी दी। वहीं सुरक्षाकर्मी की तैनाती के बाद शुक्रवार को अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पानी की पाइप लाइन को भी ठीक किया जा रहा है। पानी की पाइप जलने के बाद अपार्टमेंट में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी। वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित थी। बिजली आपूर्ति को ठीक कर दिया गया है वहीं अभी तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है।

    खंगाले जा रहे है सीसीटीवी कैमरे

    अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने कहा कि अपार्टमेंट के आसपास एरिया में घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस की तरफ से खंगाली जा रही है। अभी तक 15 से 20 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा चुकी हैं। हर पहलू पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 5 वर्षीय बेटी की हत्या कर शमशान में दफनाया; खबर पढ़ दहल जाएगा दिल