Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी ने लगाई फांसी, हत्या करने की वजह तलाश रही पुलिस

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:34 PM (IST)

    अग्रोहा में एक महिला का शव उसके प्रेमी के घर में मिला जिसने बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच कर रही है और मृतका की बेटी के बयान दर्ज किए गए हैं। महिला कुछ दिन पहले घर से लापता हो गई थी। मकान मालिक ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

    Hero Image
    प्रेमिका की हत्या करने की वजह तलाश रही पुलिस, हत्यारा लगा चुका है फांसी।

    संवाद सहयोगी, अग्रोहा (हिसार)। अग्रोहा के गांव फ्रांसी के एक मकान में मृत मिली महिला का शुक्रवार को अग्रोहा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, पुलिस मामले में हत्या की वजह तलाश करने में जुटी है, हालांकि महिला की हत्या करने वाला हत्यारा प्रेमी खुद ही फांसी लगा आत्महत्या कर चुका है। इस मामले में जींद के चोबर कालोनी निवासी मृतका 36 वर्षीय पूनम की 18 वर्षीय बेटी पूजा के बयान के आधार पर अग्रोहा पुलिस ने कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को उसकी मम्मी पूनम घर से दवाई लेने की बात कह कर गई थी, लेकिन चार दिन बाद भी वह घर नहीं लौटी। बाद में अग्रोहा पुलिस से उसकी मां के गांव फ्रांसी में मृत पाए जाने की सूचना मिली। पूजा ने जींद थाना में गुमशुदगी की दर्ज करवाई थी।मृतका का कुलदीप के साथ था प्रेम प्रसंगगांव मंगाली आकलन निवासी 45 वर्षीय कुलदीप किराये पर मकान लेकर रह रहा था।

    वह आसपास के गांव में फेरी लगाकर चूड़ियां और महिलाओं के लिए श्रृंगार सामग्री बेचने का काम करता था। कुलदीप करीब पांच दिन पहले प्रेम प्रसंग के चलते जींद निवासी शादीशुदा महिला पूनम को अपने किराए के मकान में लेकर आया था।

    कुलदीप बीते मंगलवार की शाम फ्रांसी से गांव मंगाली आकलन में चला गया। जहां वह अगले दिन सुबह अपने घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। जिसका पोस्टमार्टम हिसार पुलिस ने करवा कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। गांव फ्रांसी निवासी मकान मालिक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण वीरवार जब वह अपने मकान को संभालने के लिए गया था तो उसे अपने मकान में से बदबू आई।

    जिस पर उसने आसपड़ोस के लोगों को एकत्र किया और मामले की सूचना अग्रोहा पुलिस को दी, जहां अग्रोहा पुलिस ने आकर मकान का दरवाजा खुला तो महिला पूनम के गली सड़ी अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला।

    comedy show banner
    comedy show banner