रोहतक में कॉलेज जाने के लिए घर से निकला अधिवक्ता का बेटा व उसका दोस्त नहर में डूबे, नहीं लगा सुराग
रोहतक में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कॉलेज जाने की बात कह घर से निकला वकील का बेटा नहर में डूब गया। साथ में गया दोस्त भी लापता है। घर वालों को देरी से सूचना मिली। दोनों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के सेक्टर-चार के रहने वाले अधिवक्ता का बेटा और उसका दोस्त भालौठ सब ब्रांच नहर में नहाते समय डूब गए। पता चलने पर परिवार के सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंची। देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका था और नहर में तलाशी अभियान जारी था।
सेक्टर-चार निवासी अधिवक्ता सत्यवीर सिंह कलसन रोहतक कोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। सुबह के समय उनका 22 वर्षीय बेटा राहुल घर से कालेज जाने के लिए निकला था, जो बीए का छात्र है। दोपहर करीब ढाई बजे राहुल के चचेरे भाई विनय उर्फ हैप्पी ने फोन किया कि राहुल और उसका दोस्त 23 वर्षीय हिमांशु भालौठ सब ब्रांच नहर में मायना के पास डूब गए हैं। पता चलने परिवार के सदस्य वहां पहुंचे, जिसके बाद शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सके। पूछने पर विनय ने बताया कि वह तीनों नहर में नहाने के लिए आए थे। इसी दौरान राहुल और हिमांशु का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में डूब गए। विनय ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन तीनों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। विनय ने भी बामुश्किल बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
पुलिस नहीं बरत रही गंभीरता
नहर में डूबने वाले राहुल के भाई अमित ने बताया कि पता चलते ही उन्होंने डायल-112 पर सूचना दे दी थी। काफी देर बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी सिर्फ खानापूर्ति की। उनके साथ कोई भी गोताखोर नहीं था। जब पुलिसकर्मियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा कि आपको तैरना आता है तो खुद कर लो तलाश। पुलिस के इस रवैये से दोनों के परिवारों में रोष बना हुआ है। वह खुद ही उनकी तलाश में लगे हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।