चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में ले सकेंगे दाखिला, 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए 800 सीटें उपलब्ध
सीडीएलयू सिरसा द्वारा न्यू नेशनल एजुकेशन पालिसी-2020 के अनुरूप शुरू फोर ईयर ग्रेजुएट प्रोग्रामस के तहत पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। जिसके तहत 12 पाठ्यक्रमों की 680 सीटों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ये सभी पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी स्कूल फार ग्रैजुएट स्टडीज द्वारा संचालित होंगे

जागरण संवाददाता, सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा न्यू नेशनल एजुकेशन पालिसी-2020 के अनुरूप शुरू फोर ईयर ग्रेजुएट प्रोग्रामस के तहत पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। जिसके तहत 12 पाठ्यक्रमों की 680 सीटों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ये सभी पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी स्कूल फार ग्रैजुएट स्टडीज द्वारा संचालित होंगे और इन में मल्टिप्ल एग्जिट तथा मल्टिप्ल एंट्री की सुविधा होगी । इसके साथ - साथ विधि विभाग की बीए, एल एल बी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम की 120 सीटों के लिए दाखिला पोर्टल को खोला गया है।
यूनिवर्सिटी स्कूल फार ग्रैजुएट स्टडीज के डीन प्रोफेसर सुशील कुमार ने बताया कि बाहरवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी तथा 12वीं पास विद्यार्थी 18 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक विश्वविद्यालय के आनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं और अपनी योग्यता एवं रूचि अनुसार पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकते हैं। विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल फार ग्रैजुएट स्टडीज तथा विधि विभाग की 800 सीटों के लिए शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर होगी जारी
प्रोफेसर सुशील कुमार ने बताया कि 12वीं पास विद्यार्थी जो विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहता है वह अपनी योग्यता अनुसार यूनिवर्सिटी स्कूल फार ग्रैजुएट स्टडीज के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संचालित कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सी यू इ टी ) के सफल विद्यार्थियों के लिये अलग से सीट्स का प्रावधान प्रत्येक पाठ्यक्रम में रखा गया है। मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लगाई जायेगी। पहली काउंसलिंग 08 अगस्त को होगी, दूसरी काउंसलिंग 12 अगस्त को तथा तीसरी काउन्सलिंग 16 अगस्त को होगी। उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित जानकारी हैंडबुक ऑफ़ इनफॉरमेशन 2022 में दी गई है जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा की आवेदन करने से पूर्व सभी आवेदक हैंडबुक ऑफ़ इनफॉरमेशन 2022 को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े ।
गत वर्ष न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी -2020 को अपनाने वाला चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय प्रदेश का अग्रणी विश्वविद्यालय है। 6 पाठ्यक्रम प्रारंभ किये गये थे, शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में भी उद्योग जगत तथा स्थानीय मांगो को ध्यान में रखते हुए 6 नये पाठ्यक्रम न्यू नेशनल एजुकेशन पालिसी -2020 के अनुरूप प्रारम्भ किये गये हैं इन सभी में मल्टिप्ल एग्जिट तथा मल्टिप्ल एंट्री की सुविधा का प्रावधान है ।
प्रो. अजमेर सिंह मलिक , कुलपति
सीटों का विस्तृत ब्यौरा
यूनिवर्सिटी स्कूल फार ग्रैजुएट स्टडीज के फोर ईयर ग्रेजुएट प्रोग्राम
पाठ्यक्रम का नाम सीटों की संख्या
बीएससी फिजिक्स 30
बीएससी मैथमेटिक्स 40
बीएससी डाटा साइंस 30 बीसीए 60
बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी 40
बीएससी फैशन डिजाइन एंड लाइफस्टाइल टेक्नोलॉजी 40
बीएससी फिजिकल हेल्थ एंड स्पोर्ट्स एजुकेशन 60 बीकॉम 180
बीबीए 60
बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 60
बीए इक्नोमिक्स एंड फाइनेंस 40
बीए सोशल वर्क 40
बीए एलएलबी पांच वर्षीय 120
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।