आज से शुरू माडल संस्कृति स्कूल में दाखिला प्रक्रिया, अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई का मिलेगा मौका
माडल संस्कृति स्कूलों में अंग्रेजी विषयों के साथ पढ़ाई का मौका दिया जा रहा है। मंगलवार से जिला के अंतर्गत आने वाले सभी माडल संस्कृति स्कूलों में दाखिल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, झज्जर : स्कूली शिक्षा के स्तर पर सुधार के लिए माडल संस्कृति स्कूलों में अंग्रेजी विषयों के साथ पढ़ाई का मौका दिया जा रहा है। मंगलवार से जिला के अंतर्गत आने वाले सभी माडल संस्कृति स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में भी विद्यार्थियों को यह मौका मिलेगा। जिससे वह निजी स्कूलों में किए जाने वाला अनुभव सरकारी विद्यालयों में भी कर पाएंगे। बता दें कि सरकार के स्तर पर विद्यार्थियों की पढ़ाई हिंदी माध्यम के बजाय अंग्रेजी माध्यम से करवाने के लिए माडल संस्कृति स्कूल बनाए गए हैं। ताकि विद्यार्थियों की अंग्रेजी विषय की पढ़ाई भी अच्छी हो सके।
जिसके लिए अभी तक सात माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता भी मिल चुकी है। मौजूदा नए शैक्षणिक सत्र में दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थी भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करेंगे। हालांकि, इससे पहले दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे। जो कि उन्हें करियर के स्तर पर काफी फायदा पहुंचाएंगा और प्रतिस्पर्धा के दौर में वह निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ मुकाबला कर पाएंगे। कोविड के सभी प्रतिबंध समाप्त हो जाने के बाद चल रही गतिविधियों से ऐसा साफ प्रतीत हो रहा है कि आने वाले दिनों में स्कूलों की व्यवस्था पटरी पर लौटेगी।
माडल संस्कृति विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 20 दिन का समय मिलेगा। इस समयावधि में ही विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों द्वारा आवेदन करने होंगे। जिसके बाद सीटों व ड्रा के आधार पर विद्यार्थियों का दाखिला किया जाएगा। जिसके बाद मई माह से पढ़ाई सुचारू करने की तैयारी चल रही है। इधर, बिना माडल संस्कृति स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया एक अप्रैल से आरंभ हो चुकी है।
जिला के अंतर्गत आने वाले माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लडायन
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माजरा-डी
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूरावास
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढाकला
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाटौदा
ये होगी कक्षावार विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा विद्यार्थी
पहली से पांचवीं 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन
छठी से आठवीं 35 विद्यार्थी प्रति सेक्शन
नौंवीं से बारहवीं 40 विद्यार्थी प्रति सेक्शन
माडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले की तिथियां
दाखिला प्रक्रिया आरंभ --------- 5 अप्रैल
विद्यालय मुखिया द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि ------- 5 से 25 अप्रैल तक
आवेदन जमा करने की तिथि ------- 5 से 25 अप्रैल तक
ड्रा की तिथि ------- 26 अप्रैल
प्रतीक्षा सूची का दाखिला ----- 1 मई
-रिक्त सीटें रहने पर दूसरी सूची - 2 मई
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
-जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता या संरक्षक का आयु के लिए शपथ पत्र
-रिहायश का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या परिवार पहचान पत्र
-आवेदन का फार्म भरना
-यदि आरक्षित सीटों के लिए समुचित संख्या में आवेदन नहीं आते हैं तो इन सीटों को सामान्य श्रेणी से भरा जाएगा
-दस्तावेजों की अभाव में बच्चे का अस्थाई दाखिला देकर 30 दिन का समय दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।