Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ राज्यों से चार लाख मेहमानों को बुलावा, दूल्हा है विधायक तो दादा रहे सीएम; दुल्हनिया बनने जा रही ये IAS अधिकारी

    By Amit DhawanEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 03:18 PM (IST)

    Bhavya Bishnoi Wedding आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी का धमाल सिर चढ़कर बोल रहा है। शादी में हरियाणा ही नहीं देश के सात राज्यों सहित एक केंद्रशासित प्रदेश (यूटी) के वीवीआईपी और आम आदमी लोगों को न्यौता दिया जाएगा। भव्य की शाही शादी आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के साथ होगी। 9 दिसंबर से कार्ड भेजने का काम शुरू होगा।

    Hero Image
    आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस परी को बनाएंगे जीवन संगिनी

    जागरण संवाददाता, हिसार। Bhavya Bishnoi and Pari Bishnoi Royal Wedding: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के पोते एवं आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी का धमाल सिर चढ़कर बोल रहा है। शादी में हरियाणा ही नहीं, देश के सात राज्यों सहित केंद्रशासित राज्य (यूटी) के वीवीआईपी और आम आदमी लोगों को न्यौता दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार लोकसभा में ही बटेंगे चार लाख कार्ड

    हिसार लोकसभा क्षेत्र में ही चार लाख कार्ड पीले चावल के साथ बांटे जाएंगे। हरियाणा के बाकी जिलों से अन्य प्रदेश में अलग से कार्ड भेजे जाएंगे। भव्य और चैतन्य का प्रतिभोज 26 दिसंबर को आदमपुर में होगा।

    शुक्रवार दोपहर बाद राजस्थान के काकड़ा गांव और चैतन्य का उत्तराखड से डोरा आएगा। उसकी रस्में पूरी होने के बाद 9 दिसंबर से कार्ड भेजने का काम शुरू होगा।

    डोरा आने से पहले चैतन्य और भव्य के पिता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने गांवाें में मौखिक रूप से ग्रामीणों को न्यौता भी दिया।

    आदमपुर से विधायक हैं भव्य बिश्नोई

    हिसार लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। इस सीट से कुलदीप बिश्नोई सांसद रह चुके है। पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने पर कुलदीप ने इस्तीफा दिया और उप चुनाव में उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से विधायक बने थे।

    आईएएस परी से होगी भव्य बिश्नोई की शादी

    राजस्थान के काकड़ा गांव निवासी एवं आईएएस परी (IAS Pari Bishnoi) से भव्य विश्नोई की सगाई हुई थी। दूसरी तरफ उनके भाई चैतन्य की सगाई सृष्टि से हुई थी।

    सगाई के बाद शादी का इंतजार किया जा रहा था। परिवार के नजदीकियों ने बताया कि आठ दिसंबर को दोनों जगह से डोरा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सरकारी दफ्तर के पार्किंग में शख्स ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, दो कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप; सुसाइड नोट भी बरामद


    कल से बांटे जाएंगे शादी के कार्ड

    अब कार्ड और पीले चावल बांटने का काम 9 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। चार लाख कार्ड छपकर आ चुके हैं। परिवार की माने तो हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र सहित चंडीगढ़ में कार्ड बांटे जाने हैं।

    राजस्थान में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

    परिवार के सदस्यों की मानें तो दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान में प्लान की गई है। आदमपुर में 26 को प्रतिभोज होगा, जिसमें पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग भाग लेंगे।

    परिवार की तरफ से शादी की तैयारियां शुरू होने के साथ-साथ पकवान भी करीब दस दिन पूर्व बनाना शुरू कर दिया जाएगा ।

    यह भी पढ़ें-  Haryana News: मादा पशुओं से फैल रही ब्रुसेलोसिस बीमारी, संक्रमण फैलने से ऐसे करें बचाव, शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण