Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adampur by-election 2022: आदमपुर विधान सभा में 36 बूथ संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील, लगेंगे 20 नाके

    By Subhash ChanderEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 07:35 AM (IST)

    आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 57 गांव है जो अग्रोहा थाना क्षेत्र आदमपुर और सदर थाना क्षेत्र में आते है। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 171473 कुल मतदाता है ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदमपुर चुनाव के लिए पुलिस ने राजस्थान सीमा से लगते गांवों में लगाए आठ नाके, 12 इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए

    जागरण संवाददाता, हिसार: पुलिस ने आदमपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए है। चुनाव और फेस्टिवल सीजन को देखते हुए बाहरी जिलों से भी पुलिस की दो कंपनियां बुलाई जाएगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर ओर भी पुलिस बुलाई जाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों से डिमांड की है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदमपुर विधान सभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव की घोषणा के साथ जिले में आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 57 गांव है जो अग्रोहा थाना क्षेत्र, आदमपुर और सदर थाना क्षेत्र में आते है। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 171473 कुल मतदाता है। पुलिस द्वारा मतदान बूथों व केंद्रों की समीक्षा कर मतदाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई गई है।

    जिससे मतदाताओं को परेशानी न हो। आदमपुर विधान सभा क्षेत्र में 180 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जिनमें 36 बूथ संवेदनशील और 39 बूथ अति संवेदनशील है, जिनका रिव्यू किया जा रहा है। चुनाव के दौरान जरूरत के हिसार से बूथों पर फोर्स तैनात की जाएगी। चुनाव के लिए पुलिस विभाग की तरफ से डीएसपी अभिमन्यु को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    राजस्थान सीमा से लगते क्षेत्र में आठ नाके लगाए

    हिसार पुलिस ने राजस्थान सीमा से लगते क्षेत्र में आठ नाके लगाए है। इसके साथ ही 12 इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए गए है। चुनाव के दौरान 19 स्थिर निगरानी टीम और 19 उड़न दस्ता टीमों का भी गठन किया गया है। जिले में सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को अपने हथियार पुलिस थानों और गन हाउस में जमा करवाने के निर्देश दिए गए है। जिले में हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो इनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि कोई भी किसी प्रकार से चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो पुलिस कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

    पीओ, बेल जंपर की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा। गैर जमानती वारंट तामील करवाए जाएंगे। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और उन पर पाबंदी लगाई जाएगी। पुलिस टीमों द्वारा अस्थाई चौकियों के लिए पहचान की जा रही है। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए जाएंगे। सभी अधिकारियों द्वारा चुनाव की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।

    चुनाव के दौरान अशांति फैलाने और चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आदमपुर उप चुनाव के लिए उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लोहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव के संबंध में कोई भी समस्या हो तो पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150, 88140-57100, 88140-58100, 112, 100 पर सूचित करें।

    ये गांव है अति संवेदनशील -

    बालसमंद

    सलेमगढ़

    सदलपुर

    मंडी आदमपुर

    दड़ौली

    खैरमपुर

    मल्लापुर

    आदमपुर संवेदनशील गांव

    भाणा

    कालीरावण

    ढाणी कुम्हारान

    चूली बागड़ियान

    गांव आदमपुर

    सीसवाल

    चौधरीवास कोहली

    इन जगहों पर लगाए गए हैं नाके -

    1. गांव चूली कला वाटर वर्क्स

    2. गांव मोडा खेड़ा से भादरा रोड

    3. गांव बालसमंद से भादरा रोड

    4. गांव चौधरीवाली से भैरों वाली पक्के रास्ते पर टी प्वाइंट।

    5. गांव धुडसाल से झाशल रोड चौराहे पर।

    6. गांव चूली खुर्द से महाराणा रोड पर।

    7. गांव दड़ौली से भीरान रोड।

    8. गांव बुड़ाक से डाबड़ी रोड।

    नशा तस्करों को चिन्हित किया जाएगा

    पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नशा तस्करों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाएगी। उनकी अवैध संपत्ति को नष्ट किया जाएगा।इसके लिए लगातार नशा तस्करों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

    लेन सिस्टम के लिए किए जाएंगे प्रयास

    शहर में लेन सिस्टम लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। अब शहर के विभिन्न चौक पर लगाई गई रेड लाइट को दुरुस्त करवा दिया गया है। लेन सिस्टम को पहले हाईवे पर ट्रायल करेंगे। इसके बाद शहर में लागू किया जाएगा।