Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले जादू का डर दिखा महिला से 7 लाख 99 हजार रुपये ठगने के मामले में झुंझनू से आरोपित गिरफ्तार

    By Kuldeep SinghEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 07:27 AM (IST)

    सात लाख 99 हजार रुपये ठगने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपित राजस्थान से जिला झुंझनू मंडेरला निवासी सुनील उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। इस मामल ...और पढ़ें

    Hero Image
    काला जादू का डर दिखा ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा

    जागरण संवाददाता, हिसार। महिला को काले जादू का डर दिखा सात लाख 99 हजार रुपये ठगने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपित राजस्थान से जिला झुंझनू मंडेरला निवासी सुनील उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 21 सितंबर को थाना साइबर हिसार में केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपित से 53 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आरोपित को अदालत में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित से आगामी पूछताछ जारी है। अब वीरवार को साइबर थाना पुलिस आरोपित को रिमांड के दौरान अभियोग में आगामी जांच के लिए राजस्थान के बीकानेर में लेकर गई है।

    उप निरीक्षक सौरभ ने बताया कि आरोपित सुनील उर्फ सोनू उर्फ एनके शास्त्री ने अपने साथी और मामले के दूसरे आरोपित दीनदयाल के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर घरेलू समस्याओं और निजी समस्याओं से छुटकारा पाए नाम से पेज बनाया हुआ है। उस पेज पर अपना मोबाइल नंबर दिया हुआ है। इसके माध्यम से लोगों से ठगी करते है।

    ऐसे ठगी का बनाया शिकार

    इस मामले में हिसार निवासी एक बैंक कर्मचारी ने थाना साइबर में शिकायत दी थी कि वह अपनी निजी समस्याओं को लेकर परेशान चल रही थी। मानसिक रूप से काफी हताश होने के कारण उसने किसी ज्योतिष की सलाह लेने की सोची, ताकि इन समस्याओं से निजात पा सके। शिकायतकर्ता ने आनलाइन एक ज्योतिष का नंबर देखा और इंस्टाग्राम पर उसकी आइडी देखी। उसमें उसका नंबर दिया गया था और इस्टाग्राम की पोस्ट में उसी समस्या का जिक्र था।

    शिकायतकर्ता ने दीनदयाल नामक व्यक्ति से उसी नंबर पर बात की। दीनदयाल ने उसकी समस्या सुनी और कहा कि तुम मेरे पास तीन हजार रुपए भेज दो। वह पूजा कर दूंगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा। दीनदयाल ने शिकायतकर्ता के पास हवन की फोटो भेजे और पूजा में कुछ दिक्कत आने की बात कह ओर पैसे मांगे। इस पर शिकायतकर्ता ने 21 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से भेज दिए।

    इस तरह आरोपित दीनदयाल से बार-बार पूजा बीच में बंद करने और परिवार के नुकसान की बात कहकर 5 लाख 30 हजार रुपये ठग चुका था। इसी तरह नुकसान होने की बात कह पैसे ठगते रहे। शिकायतकर्ता ने पैसे वापिस मांगे तो परिवार पर काला जादू चलाकर जान से मारने की धमकी दी और शिकायतकर्ता ने डरते हुए 2 लाख 69 हजार रुपये आरोपी सुनील को फोन पे के माध्यम से भेज दिए।