Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल मर्डर का एक युवक गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 09:22 PM (IST)

    गांव पुट्टी के पास गैंगवार के चलते 22 मई को बदमाशों ने निदाना गांव के दो युवकों की गोली मारकर हत्या करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    डबल मर्डर का एक युवक गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर

    संवाद सहयोगी,नारनौंद : गांव पुट्टी के पास गैंगवार के चलते 22 मई को बदमाशों ने निदाना गांव के दो युवकों की गोली मारकर हत्या करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव फरमाना बादशाहपुर निवासी आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जाएगी। 22 मई गांव पुट्टी के पास पांच छह बदमाशों ने गांव निदाना निवासी संदीप व अमित उर्फ गबदु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने यह हत्या

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगवार के चलते की गई थी। जिसमें संदीप को पांच गोलियां और अमित उर्फ गबदु को करीब 13 गोलियां लगी थी। पुलिस ने इस मामले में डीसी गैंग के सरगना संदीप उर्फ डीसी, अशोक उर्फ शोकी व पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी थी। मामले में हत्या के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

    -नरेंद्र पाल, थाना प्रभारी बास।