हिसार में चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर की समझदारी से बची दो लोगों की जान
हरियाणा के हिसार जिले में तलवंडी राणा के पास एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 12 बजे की है। हिसार के रहने वाले ड्राइवर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। गाड़ी में सवार दो लोग हिसार से तलवंडी राणा जा रहे थे। गनीमत रही कि दोनों सुरक्षित बच गए और सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची।

जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के गांव तलवंडी राणा के पास पट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर एक गाड़ी में अचानक रात को आग लग गई। रविवार रात को गाड़ी में लगी आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जल गया।
गाड़ी ड्राइवर ने बताया कि वह हिसार का रहने वाला है। गाड़ी में आग लगने को लेकर उसने कहा कि लग रहा है शायद गाड़ी की तारों में शार्ट सर्किट से आग लगी थी।
गाड़ी में दो लोग सवार थे। जो हिसार से तलवंडी राणा की तरफ जा रहे थे। घटना रात करीबन 12 बजे की घटना है। गनीमत रही कि चालक सहित दोनों व्यक्ति सुरक्षित बच गए। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 भी मदद के लिए पहुंच गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।