हिसार फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख; कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सोमवार को हिसार के सेक्टर 27-28 में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग में फैक्ट्री का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, हिसार। शहर के सेक्टर 27-28 स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।
मौके पर कई दमकल वाहनों को लगाया गया और कर्मचारियों ने लगातार पानी डालकर आग को फैलने से रोका। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री में आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।