हिसार में सेक्टर 13 में ब्रेकर बनाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, खूब चले लाठी डंडे, कार क्षतिग्रस्त
सेक्टर -13 में सड़क पर पानी रोकने के लिए बनाए गए ब्रेकर को लेकर रविवार दोपहर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के सेक्टर -13 में सड़क पर पानी रोकने के लिए बनाए गए ब्रेकर को लेकर रविवार दोपहर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। मामले में एक पक्ष से सेक्टर 13 निवासी नवीन सिन्हा का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसकी गाड़ी को लाठी, डंडे मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया। मामले में सेक्टर 13 निवासी नवीन सिन्हा ने बताया कि उनके पड़ोसी विनोद भाटिया, विनोद का बेटा तुषार, विनोद की पत्नी और इनके अन्य स्वजन सड़क पर पानी रोकने के लिए उनके घर के सामने एक ब्रेकर बना रहे थे।
उन्होंने इस बात का विरोध जताया तो वे उनसे झगड़े पर उतारू हो गए। उन्होंने उनके घर के सामने खड़ी उसकी गाड़ी को आगे और पीछे से डैमेज कर दिया। उसकी गाड़ी के उपर चढ़कर गाड़ी को लठ मारे गए। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई l नवीन सिन्हा का आरोप हैं की जब उसने ब्रेकर बनाने का विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से विनोद भाटिया ने बताया कि नवीन सिन्हा के घर से पानी सड़क पर आ जाता है। इस बात के लिए उनसे कई बार कहा गया।
लेकिन उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर दिया। इसे रोकने के लिए वे एक ब्रेकर बना रहे थे। लेकिन नवीन सिन्हा ने इसे तोड़ दिया और उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर एक पक्ष ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। वहां से पुलिस ने कहा कि उनके जीपीएस सिस्टम वाली गाड़ी काम नहीं कर रही। पुलिस ने कहा उन्हें सेक्टर 13 के दूरदर्शन केंद्र के पास लेने पहुंच जाएं। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।