Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिसार में 70 सवारियों से भरी बस पलटी, CRPF जवान के इकलौते बेटे की मौत; बस ड्राइवर निलंबित

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:06 AM (IST)

    हिसार के राजली गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। एक ओवरलोड रोडवेज बस फाटक पार करते समय पलट गई जिससे 21 वर्षीय खुशी मोहम्मद की जान चली गई। आरोप है कि ड्राइवर नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    हिसार में बस पलटने से एक छात्र की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, बरवाला (हिसार)। राजली गांव में सुबह आठ बजे राजली फाटक पार करते समय रोडवेज की एक ओवरलोड बस पलट गई। हादसे में राजली गांव के 21 वर्षीय छात्र खुशी मोहम्मद की मौत हो गई। वह हिसार में एग्जाम की तैयारी करने जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह जब हादसा हुआ तो 52 सीटर बस में करीब 70 यात्री सवार थे। हादसा राजली-बाडोपट्टी रोड पर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हुआ। सड़क किनारे एक झुका हुआ नीम का पेड़ था। उसे बचाने के लिए चालक ने तेज कट मारा। वहां बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस की रफ्तार ज्यादा होने से संतुलन बिगड़ने पर वह खेत में पलट गई।

    बस कंडक्टर साइड से नीचे गिर गया। वहीं, खुशी मोहम्मद नाम का युवक बस के नीचे दब गया। बस के नीचे दबने से उसकी सांसें थमने लगी। उसे एंबुलेंस से हिसार ले भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। खुशी मोहम्मद के पिता फूलदीन सीआरपीएफ में दिल्ली में तैनात है।

    मामले में रोडवेज ड्राइवर को निलंबित कर दिया है।  हादसे के बाद मची अफरा-तफरी हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। कई सवारियां अंदर और बाहर फंस गई। कुछ छात्र खिड़की से बाहर गिर गए। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस बुलाई गई।

    मृतक के चचेरे भाई अभिषेक ने बताया कि सुबह आठ बजे वह, खुशी मोहम्मद और गांव के अन्य बच्चे बस में सवार होकर हिसार जा रहे थे। बस को राजकुमार उर्फ सरपंच चला रहा था। वह तेज और लापरवाही से बस को चला रहा था।

    सवारियों ने कई बार बस धीमी करने को कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। आरोप है कि चालक नशे में था। पहले भी उस पर लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। पुलिस ने चालक राजकुमार उर्फ सरपंच के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।