Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा कुमार परफेक्ट श्रीमती व रेखा को मेडिमिक्स नेचुरल केयर अवार्ड

    By Edited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2012 02:01 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, हिसार : सोमवार को डाबड़ा चौक स्थित ग्रेस होटल में दैनिक जागरण का मेडिमिक्स प्रजेंट्स जागरण परफेक्ट श्रीमती अवार्ड कार्यक्रम हुआ। इस दौरान दैनिक जागरण हिसार यूनिट के महाप्रबंधक मुदित चतुर्वेदी ने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों को उभारने में दैनिक जागरण सदैव अहम भूमिका निभाता रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों भी महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिसार जैसे शहर में बेशुमार मल्टीटैलेंटेड महिलाएं हैं। इनकी भूमिका समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय हैं। दैनिक जागरण भविष्य में भी महिलाओं की प्रतिभाओं को कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मबल देता रहेगा। इस मौके पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ समाचार संपादक विनोद शील ने कहा कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आगे आना चाहिए। किसी भी समाज व देश के उत्थान में महिलाओं का पुरुषों के बराबर योगदान रहा है। उन्होंने दैनिक जागरण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में मेडिमिक्स कंपनी के रवींद्र तिवारी व जागरण टीम के सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा को मिला मेडिमिक्स नेचुरल केयर अवार्ड

    नेचुरल प्रोडक्ट के प्रयोग के संबंध में आयोजित प्रतियोगिता में रेखा को नेचुरल केयर अवार्ड 2012 से नवाजा गया।

    चुनी गई सर्वश्रेष्ठ श्रीमती

    हजारों प्रविष्टियों में से निर्णायक मंडल ने शहर की 15 महिलाओं को चुना। इसमें अंजू बतरा, किरण ढींगड़ा, सुभाष धमीजा, अनामिका यादव, बबीता शर्मा, रीना राज नरूला, स्नेहलता, पूजा सोनी, ओमपति, चंचल रानी, रेखा, अरविंद मेहता व शिल्पा कुमार।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर