दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में किए आंखों के 47 निश्शुल्क आपरेशन
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र न्यू ऋषि नगर में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में दो दिनों में 47 व्यक्तियों के फेको प्रणाली से निश्शुल्क आपरेशन किए गए।

जागरण संवाददाता, हिसार: भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि नगर में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में दो दिनों में 47 व्यक्तियों के फेको प्रणाली से निश्शुल्क आपरेशन किए गए। अध्यक्ष सीए रामनिवास अग्रवाल तथा सचिव सुरेन्द्र कुच्छल ने बताया कि समाजसेवी सुचीता सर्राफ, अशोक अग्रवाल व नितिन अग्रवाल ने दिव्यांग केंद्र का अवलोकन किया व यहां चल रहे सेवा कार्यों की सराहना की। अतिथियों को केंद्र की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईश्वर गोयल बड़ोपलिया, राधेश्याम सिगला, ऋषिराज बुड़ाकिया आदि भी उपस्थित रहे। रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि केंद्र में दंत चिकित्सा, आंखों की जांच, सामान्य रोग जांच आदि भी की जाती है जिनसे प्रतिदिन 100 से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त केंद्र में लाला देवीचंद कृत्रिम अंग निर्माणशाला द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग दिव्यांग बंधुओं को निश्शुल्क प्रदान किये जाते हैं। इसके साथ ही लड़कियों को सिलाई सिखाने एवं पढ़ने के लिए पुस्तकालय का उचित प्रबंध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।