दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में हुए 33 आंखों के आपरेशन
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र न्यू ऋषि नगर में बुधवार को स्व. बजरंग दास गोयल की धर्मपत्नी स्व. मनहोरी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर बड़ोपलिया परिवार द्वारा आंखों का विशाल कैंप लगाया गया जिसमें आंखों की जांच करने के बाद 33 रोगियों के फैक्को प्रणाली द्वारा सफेद मोतियाबिद के आपरेशन किए गए।

जासं, हिसार : भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि नगर में बुधवार को स्व. बजरंग दास गोयल की धर्मपत्नी स्व. मनहोरी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर बड़ोपलिया परिवार द्वारा आंखों का विशाल कैंप लगाया गया जिसमें आंखों की जांच करने के बाद 33 रोगियों के फैक्को प्रणाली द्वारा सफेद मोतियाबिद के आपरेशन किए गए। आपरेशन के दौरान केंद्र के अध्यक्ष सीए रामनिवास अग्रवाल, सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, ईश्वर गोयल, सतीश गोयल, विनोद गोयल बड़ोपलिया, राधेश्याम सिगला, विजेन्द्र, जयभगवान यादव, मनोहर लाल गर्ग, राजेश जैन, ऋषिराज बुड़ाकिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केंद्र के अध्यक्ष सीए रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि केंद्र में दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, आंखों की जांच, सामान्य रोग जांच आदि भी की जाती है जिनसे प्रतिदिन 100 से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।