हरियाणा में खुलेंगे 25 नए संस्कृति मॉडल स्कूल, CM सैनी ने की घोषणा; हाई टेक सुविधाओं से होंगे लैस
हरियाणा में 25 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खुलेंगे जिनमें 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। ये स्कूल हर 10 किलोमीटर की दूरी पर खोले जाएंगे और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करेंगे। इन स्कूलों में हाई-टेक सुविधाएं होंगी। वहीं दूसरी ओर हरियाणा में राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में भी विभिन्न कक्षाओं में सीटें रिक्त होने पर ही नए छात्रों को दाखिला मिल सकेगा।

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा में 25 नए मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। इस पर अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह स्कूल हर 10 किलोमीटर को दूरी पर खोले जाएंगे। इससे पहले 17 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते हुए इस बात की घोषणा की थी।
इन स्कूलों को खास बात है कि यह स्कूल 6ठीं से 12वीं कक्षा तक के लिए होंगे। इन स्कूलों की पढ़ाई इंगलिश मीडियम में होगी। ऐसा इस कारण से किया गया है कि यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स कॉन्वेंट के बच्चों से पीछे न रह जाएं।
इन जगहों पर खोले जाएंगे स्कूल
हरियाणा के जिन हलकों में संस्कृति मॉडल स्कूल खुलने की मंजूरी मिली है उनमें पंचकूला जिले में पिंजौर, यमुनानगर जिले में बिलासपुर, कुरुक्षेत्र जिले में पिहोवा, कैथल जिले में गुहला चीका, कलायत, सीवन, करनाल जिले में घरौंडा, सोनीपत, जींद जिले में सफीदों, उचाना, नरवाना, फतेहाबाद जिले में भट्टू कलां, रतिया, सिरसा जिले में डबवाली, सिरसा, हिसार-11, भिवानी जिले में लोहारू व सिवानी, झज्जर जिले में बहादुरगढ़, मातनहेल, महेंद्रगढ़ और नूंह जिले फिरोजपुर झिरका में एक-एक संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।
इसके अलावा हरियाणा में राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में सीटें रिक्त होने पर ही नए छात्रों को दाखिला मिल सकेगा। ग्यारहवीं में भी दाखिलों में स्कूल के पुराने छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दाखिले के लिए 11 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।
16 अप्रैल को ड्रॉ के बाद शुरू हो जाएंगे दाखिले
16 अप्रैल को ड्रॉ के बाद दाखिले शुरू हो जाएंगे। इसके बाद सीटें रिक्त होने पर 22 अप्रैल को प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अंग्रेजी माध्यम में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। दाखिलों के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक बुलाकर उपलब्ध कमरों व ढांचागत सुविधाओं के तहत सीटों का निर्धारण करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।