Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में भिवानी और महेंद्रगढ़ के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 200 सीटें मिली, दाखिले इसी सत्र से

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:26 PM (IST)

    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से भिवानी और महेंद्रगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र से एमबीबीएस के दाखिले शुरू होंगे। दोनों कॉलेजों को 100-100 सीटें मिली हैं। मंत्री ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर सीटें आवंटित करने का अनुरोध किया था। इस निर्णय से नीट में उत्तीर्ण छात्रों को राज्य में ही शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    प्रतिभावान विद्यार्थियों को नीट में मेरिट के बाद प्रदेश के मेडिकल कालेजों में ही मिल सकेगा दाखिला।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भिवानी और महेंद्रगढ़ के कोरियावास मेडिकल कालेजों में इसी शिक्षा सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई हो सकेगी। इन दोनों कालेजों के लिए एमबीबीएस की 100-100 सीटें प्रदान करने की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने इन कालेजों में सीटें देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा था। आरती राव के पत्र लिखने के मात्र 13 दिनों के भीतर एमबीबीएस की 200 सीटों की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरियाणा के जो प्रतिभावान विद्यार्थी नीट के एग्जाम में मेरिट में आए थे, उनका अपने ही प्रदेश के मेडिकल कालेजों में एडमिशन लेने का सपना साकार हो सकेगा। आरती राव ने 19 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर नवनिर्मित "पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मेडिकल कालेज भिवानी" तथा "महर्षि च्यवन मेडिकल कालेज कोरियावास (महेंद्रगढ़)" में एमबीबीएस में इसी शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए सीटें देने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया था।

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उनके अनुरोध पर केंद्र व राज्य सरकार ने त्वरित संज्ञान लिया, जिसकी बदौलत इन दोनों कालेजों में 100-100 सीटों पर एडमिशन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अनुमति पत्र मिल गया है। अब इन दोनों कालेजों में जहां नीट के एग्जाम में मेरिट में आने वाले हरियाणा के युवाओं को अपने प्रदेश में ही अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा, वहीं इन कालेजों के शुरू होने से मेडिकल कालेज के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

    आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। सरकार अपनी योजना के मुताबिक राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।

    comedy show banner
    comedy show banner