गोलीकांड : पंजाब पुलिस पर हमला करने के 20 नशा तस्कर आरोपित गिरफ्तार
पंजाब पुलिस नशा तस्कर का पीछा करते हुए सिरसा के देसूजोधा गांव में पहुंची थी। आरोपित व उसके परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया था। दोनों ओर से गोली चली जिसमें एक युवक मर गया था
डबवाली (सिरसा) जेएनएन। हरियाणा पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने पंजाब पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देसूजोधा गांव की सात महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित नशा तस्कर कुलविंदर उर्फ कांदी तथा पुलिस पर हमला करने वाला उसका चाचा बलदेव अभी फरार हैं।
पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया है उसमें मुख्य आरोपित कांदी के पिता तेज सिंह, मां जसविंदर कौर, पत्नी सोमा बाला उर्फ सुमन, भाई भिन्दर उर्फ भिंदा, भाभी बेअंत कौर पत्नी भिंदा सिंह, मंदर कौर, परमजीत कौर उर्फ रानी, मनप्रीत कौर उर्फ रिका, हरप्रीत कौर उर्फ गगु, छोटा सिंह, राजा सिंह उर्फ राज कुमार, सतपाल सिंह, मंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, हरप्रीत सिंह, बिट्टू उर्फ बिट्टा, मुखपाल उर्फ मुखा सिंह, जसविंदर सिंह उर्फ बिंदर, गुरजंट सिंह, महक सिंह उर्फ महका शामिल हैं।
बता दें 9 अक्तूबर को पंजाब पुलिस नशा तस्कर का पीछा करते हुए देसूजोधा गांव में पहुंची थी। आरोपित तथा उसके परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया था। वहीं गोली लगने से कांदी के चाचा जग्गा सिंह की मौत हो गई थी। एसआइटी और मजिस्ट्रेट जांच में नशा तस्कर तथा उसका परिवार दोषी पाया गया था।
बठिंडा सीआइए के बयान पर दर्ज हुआ था केस
सीआइए बठिंडा-1 के एसआइ हरजीवन सिंह ने पुलिस को बयान दिया था कि कुलविंद्र सिंह उर्फ कांदी की तलाश में हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर गांव सेखू-देसूजोधा रोड पर नाका लगाए हुए थे। कांदी बाइक पर सवार था, पुलिस नाका देखकर वह भाग गया। उसका पीछा करते हुए पुलिस गांव देसूजोधा उसके घर पहुंची तो उपरोक्त के अलावा उसके भाई पिंदा, गगनदीप, उसके पिता तेज सिंह तथा चाचा जग्गा सिंह ने पुलिस पर हमला बोल दिया। भीड़ ने पुलिस हिरासत में साथ लाए गए गगनदीप सिंह को छुड़वा लिया। पुलिस को बंधक बनाए रखा, उनकी गाड़ी तोड़ दी गई। इस दौरान सिपाही कमलजीत को भी गोली लगी थी। डबवाली शहर थाना पुलिस ने उपरोक्त पांचों को नामजद करते हुए 40-50 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।
वायरल वीडियोज से आरोपितों की पहचान
आरोपितों की पहचान करने के लिए एसआइटी ने पंजाब पुलिस कर्मियों तथा वायरल वीडियो को आधार बनाया। करीब साढ़े 4 माह के लंबे अंतराल के बाद एसआइटी ने 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
---एसएसपी सिरसा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है। हमने आरोपितों के घरों की पहचान की। पता चला कि आरोपित घर आये हुए हैं तो सिटी, सदर, महिला थाना के अलावा सीआइए डबवाली पर आधारित चार टीम गठित की। भागने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी करते हुए सात गाडिय़ों में सवार टीम सदस्यों ने आरोपितों को धर दबोचा।
-कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी, डबवाली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।