Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइट डोमिनेशन में 1923 वाहन चेक किए, 24 वाहनों के चालान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jun 2021 05:41 AM (IST)

    हिसार हिसार पुलिस ने अपराधों को रोकने और धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया।

    Hero Image
    नाइट डोमिनेशन में 1923 वाहन चेक किए, 24 वाहनों के चालान

    जागरण संवाददाता, हिसार:

    हिसार पुलिस ने अपराधों को रोकने और धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात 10 से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके व गस्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। जिले के विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाकाबंदी की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान करीब 1923 छोटे बड़े वाहनों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, धर्मशालाओं, होटल, बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों की भी चेकिग की गई। अभियान के दौरान 124 सार्वजनिक स्थान तथा 1923 छोटे बड़े वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 24 वाहनों के चालान किए गए और पांच वाहनों को इंपाउंड किया गया। 46 व्यक्तियों के अजनबी पर्चे काटे गए तथा मोटर वाहन अधिनियम तथा स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत 34 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। डीआईजी कम एसपी बलवान सिंह राणा के निर्देशानुसार नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों से 18 बोतल शराब बरामद कर की हैं। वहीं जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर 5430 रुपए बरामद किए। हांसी में नाइट डोमिनेशन अभियान में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1533 वाहनों की जांच

    हांसी : पुलिस जिला हांसी द्वारा शुक्रवार रात को शहर में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 1533 वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने जांच के दौरान 11 बोतल शराब अंग्रेजी व 10 बोतल अवैध कच्ची शराब बरामद करके एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

    पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के नेतृत्व में व पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार नाइट डोमिनेशन में सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस द्वारा जिले में अनेक जगह पर नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले 538 दोपहिया वाहनों, 581 चार पहिया वाहनों, 223 लाइट व्हीकल्स व 191 बड़े वाहनों की चैकिग की गई। इस दौरान हांसी पुलिस फोर्स ने राइडर्स, पैदल गश्त करके फोर्स ने चैकिग अभियान चलाया।